वर्ल्ड कप 2023 के बीच अचानक हुआ फैसला, 128 साल बाद क्रिकेट के खेल में हुआ ये बड़ा बदलाव, हैरत में फैंस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
World Cup 2023 के बीच अचानक हुआ फैसला, 128 साल बाद Cricket के खेल में हुआ ये बड़ा बदलाव

Olympics 2028: हाल ही में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन किया गया था, जिसकी मेज़बानी चीन ने की थी. इस टूर्नामेंट में कई खेलों के साथ-साथ क्रिकेट (Cricket) भी खेला गया था, टीम इंडिया ने भी एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए गोल्ड जीता था. अब ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल किया गया है. इससे पहले क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाता था, लेकिन बाद में इस खेल को हटा दिया गया था. अब एक बार फिर इस खेल की वापसी हुई है.

Olympics 2028 में हुई Cricket की एंट्री

publive-image

अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने शुक्रवार को 2028 में क्रिकेट (Cricket) को भी शामिल कर लिया. इस बात की जानकारी आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने दी है. अब ओलंपिक 2028 (Olympics 2028)में क्रिकेट भी खेला जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि ओलंपिक 2028 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में किया जाएगा.

128 साल बाद होगी क्रिकेट की एंट्री

Olympics 2028 (1)

आपको बताते चलें कि साल 1900 में ओलंपिक में क्रिकेट (Cricket) को आखिरी बार शामिल किया गया था. अब 128 साल के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट को एक बार फिर से शामिल कर लिया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि ओलंपिक में भारतीय टीम क्रिकेट टीम के खिलाड़ी क्या कमाल दिखा पाते है. एशियन गेम्स 2023 की बात करें तो इस टूर्नामेंट के लिए भारत के सीनियर खिलाड़ी नहीं बल्कि जुनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. अब ओलंपिक में भारत की कौन सी टीम हिस्सा लेती है इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है.

1983 में हुआ था आखिरी आईओसी सेशन

Olympics 2028 (2)

भारत ने 40 साल बाद आईओसी सेशन की मेज़बानी की है, इससे पहले आईओसी सेशन साल 1983 में आखिरी बार दिल्ली में हुआ था, अब एक बार फिर आईओसी सेशन का आयोजन साल 2023 में मुंबई में हुआ है. आईओसी से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 9 अक्टूबर को अपने एक आधिकारिक बयान में ओलंपिक में क्रिकेट (Cricket) को शामिल करने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: अगर टीम इंडिया से हारा पाकिस्तान, तो वर्ल्ड कप 2023 से हो जाएगी छुट्टी, बोरिया-बिस्तर करना पड़ेगा पैक

team india olympics 2028