चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले क्रिकेट फैंस में छाई मायूसी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बेड़ा गर्क, रद्द किया गया सबकुछ

आईसीसी ने पाकिस्तान को Champions Trophy 2025 की मेजबानी देकर बड़ी भूल कर दी. वहीं पड़ोसी मुल्क से एक बाद एक निराश कर देने वाली खबरें सामने आ रही है. अब ओपनिंग सेरेमनी को लेकर आई दिल तोड़ देने वाली खबर...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Champions Trophy 2025 से पहले क्रिकेट फैंस में छाई मायूसी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बेड़ा गर्क, रद्द किया गया सबकुछ

Champions Trophy 2025 से पहले क्रिकेट फैंस में छाई मायूसी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बेड़ा गर्क, रद्द किया गया सबकुछ Photograph: (Google Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का बिगुल बज चुका है. क्रिकेट प्रेमियों के 18 दिन के बाद विश्व की सबसे बड़ी 8 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखनेको मिलेंगे. भारत का पड़ोसी मुल्क इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)की विश्व भर में किरकिरी हो रही है. स्टेडियम पूरी तरह से तैयार नहीं है. जबकि पाकिस्तान 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के साथ पहला मुकाबला खेलेगी. लेकिन, उससे इस समय क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. 

Champions Trophy 2025 से पहले PCB ने तोड़ा फैंस का दिल !

Champions Trophy 2025 से पहले PCB ने तोड़ा फैंस का दिल !
Champions Trophy 2025 से पहले PCB ने तोड़ा फैंस का दिल ! Photograph: ( Google Image )

क्रिकेट के मेगा इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर विश्व भर से फैंस की निगाहें टिकी हुई है. मेजबानी से पहले बड़ी-बड़ी बाते करने वाला पाकिस्तान चौतरफा घिरता हुआ नजर आ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में नए स्टेडियम का काम चल रहा है. मीडिया में जैसी रिपोर्ट्स और वीडियोज सामने आए हैं.. उस लिहाज से काफी काम बाकी रह गया है.

वहीं दूसरी ओर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ओपनिंग सेरेमनी पर टिकी हैं. लेकिन, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुकाबिक ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी, इसके अवाला ऑफिशियल ICC कैप्टन फोटोशूट भी नहीं होगा. इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि सभी टीमें पाकिस्तान देरी से पहुंच रही है. 

कैप्टन फोटोशूट और प्रेस कॉन्फेंस में रोहित शर्मा हिस्सा लेंगे या नहीं ? 

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ हाइब्रिड मॉडल (दुबई) पर खेलेगी. लेकिन, उससे पहले फैंस के मन में कई तरह के सवाल चल रहे हैं कि  ओपनिंग सेरेमनी में भारत के आलाधिकारी हिस्सा लेंगे. वहीं कैप्टन फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पार्टिसिपेट करेंगे ? बता दें कि इस बात को लेकर PCB और BCCI आई की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. सुत्रों की माने तो भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. बल्कि सीधा दुबई के लिए उड़ान भरेगी.

 प्री-इवेंट सेरेमनी का आयोजन हो सकता है आयोजित 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  प्री-इवेंट सेरेमनी का आयोजन कर सकता है. बता दें कि 7 फरवरीको गद्दाफी स्टेडियम को दोबारा ओपन किया जाना है. जिसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शिरकत कर सकते गैं. वहीं खबर यह भी है कि 11 फरवरी को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी कराची स्टेडियम को रिओपन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:  'बेईमानी से जीता भारत...', इंग्लैंड को मिली हार के बाद जोस बटलर का प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूटा गुस्सा, फैसले को बताया घटिया

Pakistan Cricket Team PCB IND vs PAK Champions trophy 2025