विराट बने कप्तान, तो शमी-बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी प्लेइंग-XI

Published - 13 Nov 2023, 08:42 AM

cricket australia picked the worlds playing XI for world cup 2023 virat kohli get captaincy

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. अब तक कुल 45 मैच खेले जा चुके हैं. कुल 4 टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है, जिसमें भारत, न्ययूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया है. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है. यह मैच सभी टीमों के लिए करो या मरो का होने वाला है. हालांकि इस मैच से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पूरी दुनिया से बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है.

विराट कोहली को मिली कप्तानी

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया की बेस्ट प्लेइंग चुनी है. जिसमें विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है. वहीं सलामी बल्लेबाज़ के रूप में डी कॉक और डेविड वॉर्नर को मौका दिया गया है. डी कॉक अबतक 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. मध्यक्रम में विराट कोहली और रचिन रवींद्र को भी शामिल किया गया है, जो इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट अब तक 9 मैच में 594 रन बना चुके हैं, जबकि रचिन भी 565 रन बना चुके हैं. इसके अलावा एडन मार्करम और ग्लेन मैक्सवेल को भी शामिल किया गया है. मैक्सवेल ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की नाबाद पारी खेलकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

इन गेंदबाज़ों को मिला मौका

वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो फिरकी गेंदबाज़ के रूप में एडम जंपा और रवींद्र जडेजा को मौका मिला है. जंपा ने विश्व कप 2023 में शानदार गेंदबाज़ी की है औऱ वह 9 मैच में अब तक 22 विकेट चटका चुके हैं. वहीं जडेजा भी 16 विकेट झटक चुके हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ को रूप में मोहम्मद शमी और मार्को जानसेन को मौका दिया गया है. मोहम्मद शमी ने विश्व कप में घातक गेंदबाज़ी की है. वह अब तक 5 मैच में 16 विकेट ले चुके हैं, उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी मौका दिया गया है, जबकि श्रीलंकाई पेसर दिलशान मदुशंका को बतौर 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई विश्व कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

डी कॉक, डेविड वॉर्नर, रचिन रवींद्र, विराट कोहली (कप्तान), एडम मार्करम मार्करम, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, एडम ज़म्पा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘रोहित भाई के शासन में बॉलिंग मिलेगी राशन में’, नीदरलैंड के खिलाफ विराट, सूर्या और शुभमन ने की गेंदबाजी तो भारतीय फैंस ने लिए खूब मजे

Tagged:

World Cup 2023 team india Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.