IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्राई सीरीज का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्राई सीरीज का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच

IND vs PAK: वर्ल्ड क्रिकेट एक बार फिर त्रिकोणिय श्रंखलाओं की ओर बढ़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत और पाकिस्तान के साथ ट्राई सीरीज खेलने का प्रस्ताव दिया था। वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खत्म होने के बाद इस पर गंभीर रूप से चर्चा का भी माहौल है।

खास तौर से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबलों के लिए त्रिकोणिय सीरीज पर जोर है। क्योंकि अब ये दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप या आईसीसी के टूर्नामेंट में सामने आती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा प्रस्ताव रखा है, जिससे फैंस को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिला प्रस्ताव

  • दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के मुखिया निक हॉक्ली ने हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान मुकाबलों का उत्साह देखकर ट्राई सीरीज का प्रस्ताव रखा है।
  • उनका कहना है कि इसको पूर्ण रूप से अमल में लाने के लिए दोनों देशों के बोर्ड से बातचीत की जाएगी, लेकिन इसमें एक बड़ा पेंच तो है ही।
  • भारत ने आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान (IND vs PAK) का दौरा किया था, इसके बाद 26/11 हमले के बाद दोनों के बीच सियासी रिश्तों के साथ साथ क्रिकेट के रिश्तों में खटास आई।
  • इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के CEO ने ट्राई सीरीज का प्रस्ताव रख दिया है।
  • उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला दर्शकों की पहली पसंद है। इस मैच को लेकर उत्साह पूरी दुनिया में भी देखने को मिलता है। इसीलिए हम ट्राई सीरीज के आयोजन का समर्थन करते हैं।

क्या हो सकती है IND vs PAK ट्राई सीरीज?

  • मौजूदा क्रिकेट की स्थिति को देखते हुए ट्राई सीरीज का आयोजन मुश्किल हो सकता है। क्योंकि दुनिया भर की लीग ने आधे से ज्यादा कलेंडर व्यस्त रखा हुआ है।
  • जिसके चलते खिलाड़ियों को आराम नहीं मिलने की समस्या भी खड़ी हो रही है। इसके अलावा अब लगभग हर साल आईसीसी की ओर से भी टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं।
  • उदाहरण के तौर पर नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप 2023 खेला गया था, इसके 7 महीने बाद ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला गया। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बार है जो फरवरी-मार्च में खेली जाएगी।
  • फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप के तीसरे सत्र का फाइनल भी राह में है। ऐसे में ट्राई सीरीज के लिए समय निकाल पाना मुश्किल साबित हो सकता है।
  • अगर इन तमाम दिक्कतों के बावजूद ट्राई सीरीज खेली जाती है तो ऑस्ट्रेलिया या फिर UAE में मुकाबले खेले जा सकते हैं।

भारत ने 2015 में खेली आखिरी ट्राई सीरीज

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत (IND vs PAK) ने आखिरी बार ट्राई सीरीज 2015 विश्वकप से पहले खेली थी।
  • ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत इसका हिस्सा थे। एमएस धोनी की कप्तानी में खेली गई ये सीरीज बिल्कुल भी यादगार साबित नहीं हुई क्योंकि भारत 1 भी मैच जीतने की दहलीज तक नहीं पहुंच पाया था।
  • इसके बाद से अबतक भारत ने 1 भी ट्राई सीरीज नहीं खेली है।
  • दर्शकों के लिहाज से त्रिकोणिय सीरीज द्विपक्षीय सीरीज से ज्यादा मजेदार होती है। क्योंकि इसमें टीमों को टूर्नामेंट की बेहतर तैयारी का अवसर मिलता है।

यह भी पढ़ें – रोहित शर्मा ने दिल्ली पहुंचते ही ट्रॉफी के साथ किया भांगड़ा, रोकने से भी नहीं रोका डांस, VIDEO जमकर वायरल