10वें विकेट के लिए हुई थी सबसे बड़ी साझेदारी, 307 रन जोड़ बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

author-image
Sonam Gupta
New Update
क्रिकेट के ऐसे 5 नियम जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार किए गए इस्तेमाल, कहीं भूल तो नहीं गए आप?

Cricket का खेल इतना रोचक है कि आए दिन कोई ना कोई खिलाड़ी मैदान पर ऐसा कारनामा कर देता है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। वैसे आमतौर पर ओपनिंग बल्लेबाज व मध्य क्रम के बल्लेबाजों के बीच आपने बड़ी-बड़ी साझेदारियां होते देखी होंगी, जो बेहद आम है। मगर सोचिए यदि दसवें विकेट के लिए 300 से अधिक रनों की साझेदारी हो जाए, तो है ना ये चौकाने वाली बात। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ही साझेदारी के बारे में बताने वाले हैं, जिसने रिकॉर्ड कायम कर दिया।

जब दसवें विकेट के लिए हुई 307 रनों की साझेदारी

Cricket

ओपनिंग बल्लेबाज व मध्य क्रम के बीच यदि 300-400 रनों की साझेदारी हो जाती है, तो किसी को जरा भी हैरानी नहीं होती, लेकिन दसवें विकेट तक आते-आते बल्लेबाजों के बीच 50-100 रन भी जोड़ लिए जाएं, तो बड़ी बात होती है। मगर क्या आप जानते हैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप कितने रनों की है?

ये बात है 1927-28 की, जब ऑस्ट्रेलिया के लिए 22 टेस्ट खेलने वाले किपैक्स ने घरेलू क्रिकेट में न्‍यू साउथ वेल्‍स के लिए  शैफील्ड शील्ड के एक मैच में क्‍वींसलैंड के खिलाफ दसवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट की यह इस विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। उन्‍होंने हॉल हूकर के साथ मिलकर पांच घंटे में ही 307 रन जोड़े थे।

इसमें से किपैक्‍स का योगदान 240 रनों का था। किपैक्‍स ने 61 शैफील्‍ड शील्‍ड मैच में 70 से अधिक की औसत से 6096 रन बनाए थे। हालांकि साल 1972 में सिडनी में 75 साल की उम्र में उनका निधन हुआ।

कुछ ऐसा रहा Cricket करियर

Cricket

25 मई 1897 को सिडनी में पैदा हुए एलन किपैक्‍स ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 22 टेस्‍ट मैच खेले. इनमें 34 पारियों में उन्‍होंने 36.12 के औसत से 1192 रन बनाए। इतने रन बनाने वाले एलन के बल्ले से टेस्ट करियर में सिर्फ एक ही छक्का निकला। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक व 8 अर्धशतक निकले। वहीं

एलन किपैक्‍स ने अपने पूरे करियर में कुल 175 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने 57.22 के जबरदस्‍त औसत से किपैक्‍स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 43 शतक व 45 अर्धशतक की मदद से 12762 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट