सीपीएल में चिप वाली गेंदों से हो रहे हैं सभी मैच, गेंद की स्पीड और पॉवर का डाटा मिलेगा

author-image
पाकस
New Update
सीपीएल में चिप वाली गेंदों से हो रहे हैं सभी मैच, गेंद की स्पीड और पॉवर का डाटा मिलेगा

इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ही वेस्टइंडीज में भी एक टी20 लीग की शुरुआत की गई। जिसका नाम है कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL)। सिर्फ इतना ही नहीं कई और देशों में टी20 लीग खेली जाती हैं। वैसे तो टी20 क्रिकेट में पहले से ही इतने नियम है कि उनसे रोमांच बढ़ जाता है। इनमें थर्ड अंपायर से लेकर कैमरे का इस्तेमाल, हॉक आई , स्निको मीटर, हॉट स्पॉट, स्पाइडर कैम, स्पीड गन, स्टंप माइक जैसी तमाम तकनीक की मदद से फैसले करने में आसानी हो जाती है। लेकिन, अब सीपीएल में एक नै तकनीक देखने को मिलने वाली है।

चिप वाली स्मार्ट गेंद का होगा प्रयोग

chip ball in cpl

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के आगामी संस्करणों में क्रिकेट की दुनिया का अनोखा और एक नया प्रयोग होने जा रहा है। यह प्रयोग वैसे सुनने में तो बहुत ही कूल लग रहा है। लेकिन, इसका प्रभाव कैसा रहेगा, यह मैच के दौरान ही पता चलेगा। दरअसल CPL अपने मैचों में चिप वाली गेंदों का प्रयोग करने जा रहा है।

 इस तरह की गेंद का प्रयोग क्रिकेट में पहली बार किया जाएगा। इस गेंद को स्पोर्ट्स कम्पनी स्पोर्टकोर ने कूकाबुरा के सहयोग से बनाया है। इस गेंद में एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी हुई है, जिसकी मदद से रियल टाइम स्पीड, स्पिन, और पॉवर जैसी जानकारियां इकठ्ठा होती रहती हैं। इन सभी जानकारियों को स्मार्टवाच, मोबाइल, टैबलेट और कम्प्यूटर पर देखा जा सकता है।

गेंद कैसे इकठ्ठा करेगी डाटा

CPL chip ball

सीपीएल (CPL) में प्रयोग की जाने वाली चिप वाली गेंद के निर्माताओं ने बताया है कि, "यह गेंद पूरी तरह से पारंपरिक गेंद के समान ही है इसका लुक और व्यवहार भी पूरी तरह से एक जैसा है। साथ ही अंदर चिप होने के बावजूद वजन  नहीं बढ़ता है।"

 आपको बता दें कि यह गेंद अभी तो स्पीड, स्पिन और पावर के बारे में जानकारी देगी। साथ ही यह स्पिन और गति को जमीन से उछाल के बाद भी डेटा देती है अभी उपलब्ध अन्य तकनीक गेंद को छोड़ने के समय और पिच से टकराने से पहले गति को रिकॉर्ड करती हैं। यह गेंद ब्लूटूथ के जरिये गेंद जानकारियों का आदान-प्रदान करेगी।

टी20 क्रिकेट कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021