LIVE मैच के दौरान खिलाड़ियों पर फेंके गए नुकीले तीर, जिसके बाद मैच करना पड़ा रद्द

author-image
Rubin Ahmad
New Update
County cricket

काउंटी क्रिकेट (County cricket) में एक अजीबों-गरीब नजारा देखने को मिला है. कई बार खेल के मैदान पर ऐसी घटनाएं घट जाती है. जिनपर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. कुछ अराजक तत्वों की वजह से पूरी फैंस मंडली को शर्मिंदा होना पड़ा है. इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (County cricket) खेला जा रहा है. जिसमें एक शर्मनाक हरकत देखने को मिली. जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ा. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

County cricket में खिलाड़ियों पर फेंके गए नुकीले तीर

लंदन के ओवल मैदान पर Middlesex और Surrey के बीच काउंटी क्रिकेट (County cricket) में एक शर्मनाक हरकत देखने को मिली. मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर से खिलाड़ियों कुछ दूरी पर नुकीले तीर फेंके गए. जिसके कुछ देर बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मेटल का यह तीर दो खिलाड़ियों के बीच में आकर गिरा.

यह तीर इतना नुकीला था कि अगर किसी खिलाड़ी को लग जाता तो, खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल भी हो सकते थे. जिसके बाद इस घटना की जानकारी Middlesex ने अपने ट्विटर आकाउंट पर शेयर की. उन्होंने कहा कि मैदान मेटल के नुकीले तीर फेंके गए हैं. जिसके बाद मैच को बंद कर दिया गया है.

क्रिकेट इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार

क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब लाइव मैच में खिलाड़ियों के ऊपर मेटल धातू के नुकीले तीर मारे गए हो. यह नुकीला तीर 18 इंच लंबा था. जो किसी खिलाड़ी को आसानी से घायल कर सकता था. इस घटना के बाद तुरंत बाद लंदन के ओवल मैदान पर जारी इस मैच को रद्द कर दिया. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे स्टेडियम को खाली कराया. राहत की बात यह रही की. इस घटना में किसी भी खिलाड़ी के घायल होने की कोई खबर नहीं हैं.

वहीं दूसरी मैदान में एक बच्चा स्कूटर लेकर दौड़ाता हुआ नजर आया. इस घटना के बाद क्रिकेट प्रेमी शॉक्ड है. क्य़ोंकि इससे पहले कुत्ते, पक्षी, बारिश और खराब मौसम की वजह से मैच को रुकते हुए देखा जाता था.

लेकिन,  Live मैच में कोई स्कूटर लेकर घुस जाए ऐसा पहली बार देखने को मिला. इस छोटे बच्चे की हरकत से मैच को रोकना पड़ा और साथ ही साथ इस घटना के बाद अंपायर और खिलाड़ी काफी नाराज नजर आए. इस घटना का वीडियो Thatso village के अकाउंट से सोशल मीडिया पोस्ट किया गया है. जिसे लोग काफी शेयर कर रहे हैं.

county cricket