10 में से 9 विकेट झटकर इस अफ्रीकी गेंदबाज ने मचाया तहलका, वीडियो में देखें कैसे रचा इतिहास
Published - 18 Sep 2019, 12:31 PM

Table of Contents
क्रिकेट जगत में आए दिन नए रिकॉर्ड्स बनते हैं तो कई टूटते भी हैं। इसी क्रम में इंग्लैंड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज काइल एबॉट ने 10 में से 9 विकेट्स झटककर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। जी हां, एबॉट ने यह कमाल काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन वन के तहत किया।
काइल एबॉट ने 10 में से 9 विकेट झटके
भारतीय क्रिकेट टीम से काफी वक्त से बाहर चल रहे मुरली विजय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। आपको बता दें, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज काइल एबॉट ने 10 में से 9 विकेट्स लेने का कारनामा किया तब सबसे पहला विकेट मुरली विजय का ही चटकाया। इसके बाद तो काइल समरसेट के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे।
एबॉट ने विकेटकीपर-बल्लेबाज स्टीवन डेविस (10) को बोल्ड करते हुए दूसरा विकेट लिया। फिर टॉम एबेल (20), तीसरा विकेट चटकाया। फिर जेम्स हिलड्रेथ (2), जॉर्ज बार्टलेट (9), लेविस ग्रेगोरी (0), क्रेग ओवरटन (4), डोमिनिक बेस (37) और जोश डेवी (10) भी एबॉट का विकेट चटका लिया।
देखिए एबॉट कैसे चटकाते रहे विकेट
?️ Five wickets
? 20 runsA stunning eight-over spell from @Kyle_Abbott87 this morning, taking his wicket tally to seven in the innings so far! ? pic.twitter.com/66ezZ8u3t6
— Hampshire Cricket (@hantscricket) September 17, 2019
समरसेट के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे एबॉट
हैम्पशायर और समरसेट से खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन के बीच खेले जा रहे मैच की पहली पारी में एबॉट ने 9 विकेट्स चटकाने का कारनामा किया। पहली इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए हैम्पशायर के बल्लेबाज 196 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। जिसमें लाइम डामसन ने 103 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे समरसेट के बल्लेबाज तो साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज का शिकार हो गए। सलामी बल्लेबाज विजय शंकर बिना खाता खोले ही पवेलियन को लौट गए। इसके बाद कहर बनकर टूटे एबॉट ने 142रनों पर ही पूरी टीम को चलता कर दिया।
आपको बता दें, दूसरी पारी में भी हैम्पशायर को 226 रन बनाकर पवेलियन लौट गई है। और समरसेट की टीम ने मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की है। अब देखना होगा की दूसरी पारी में भी एबॉट अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते हैं या समरसेट के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा कर लेते हैं।
Tagged:
मुरली विजय काउंटी क्रिकेट