आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत हो गई है। 5 अक्तूबर को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। विश्व कप के अगाज़ से पहले क्रिकेट पंडित चैंपियन को लेकर भविष्यवाणी कर रहे थे। कहा जा रहा था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप में होगी, लेकिन टूर्नामेंट में उल्टी ही गंगा बह रही है। क्योकि इन दोनों टीमों का टॉप-3 में नामोनिशान ही नहीं है। आइये जानते हैं कि है ये पूरा माजरा….
World Cup 2023 में बुरी हुई इन दोनों टीमों की हालत
दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले दुनियाभर के क्रिकेट पंडित ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार बताया था। लेकिन जब टूर्नामेंट की शुरुआत हुई तो इसका उल्टा ही देखने को मिला। दोनों ही टीम टॉप-3 में जगह बना पाने में नाकामयाब रही। दिग्गजों ने इन दोनों के अलावा भारत और न्यूजीलैंड को शीर्ष-4 टीम में शामिल किया थे। भारत और न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में अपना परचम बुलंद कर क्रिकेट पंडितों की प्रिडिक्शन को सही साबित किया, मगर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने फ़ैन्स समेत पूर्व खिलाड़ियों का दिल दुखाया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
World Cup 2023 की अंक तालिका में है बुरा हाल
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अंक तालिका में हाल की बात करें तो जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम पांचवें पायदान पर क़ाबिज़ है, जबकि बैक टू बैक दो हार झेलने वाली कंगारू टीम आख़िरी स्थान पर है। जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें टीम एक ही मैच जीत सके हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर