IPL 2024: इन दिनों भारत में विश्व कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. आए दिन कड़े मुकाबला देखने को मिल रहे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित कर चुकी है. वहीं आने वाले दो-तीन महीने बाद इंडिया का त्योहार यानि आईपीएल शुरू होने वाला है. आने वाले सीजन के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है और ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024)में एक नई टीम की एंट्री होने वाली है. नई टीम को लेकर क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
नई टीम की हो सकती है एंट्री
दरअसल आईपीएल 2024 (IPL 2024)की नीलामी दिसंबर 2023 में होनी है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज भी कर रही हैं. वहीं आईपीएल 2024 से पहले एक नई टीम की एंट्री होने की बात सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रही है. दरअसल विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने मध्य प्रदेश के मेनिफेस्टो में एक नई टीम लाने की घोषणा की है. इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस के नेता नकुल नाथ ने दी है. उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता को आश्वासन दिया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम आईपीएल 2024 में मध्य प्रदेश की एक टीम की एंट्री कराएंगे.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही मध्यप्रदेश की IPL टीम बनाएँगे ।
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) November 7, 2023
- युवाओं से मेरा निवेदन है टीम का नाम सजेस्ट करें । pic.twitter.com/13pIBKKoTA
IPL 2024 को लेकर नकुल नाथ का बड़ा बयान
मध्य प्रदेश की नई टीम लाने को लेकर कांग्रेस नेता नकुल नाथ ने एक वीडियो जारी करते हुए सोशल मीडिया पर कहा.
"एक युवा होने के नाते मैं हमेशा खेलकूद को बढ़ावा देता हूं. मैं मध्य प्रदेश के सभी युवा साथियों से या कहना चाहता हूं की जैसी हमारी सरकार बनती है तो हम एमपी की आईपीएल टीम का गठन करेंगे. मै हर युवा से ये अपील कर रहा हूं कि आप मध्य प्रदेश के आईपीएल टीम का नाम सजेस्ट करिए, जिससे हम राज्य की मान क्रिकेट की फील्ड में बढ़ाएंगे".
कुल 10 टीमें ले रही हैं हिस्सा
आईपीएल 2024 (IPL 2024)में फिलहाल 10 टीम में हिस्सा लेते हुए नजर आने वाली हैं बीसीसीआई की ओर से नई टीम का कोई भी बयान सामने नहीं आया है. बता दे की सभी टीम फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 की तैयारी में जुट चुकी है . आने वाले सीजन के लिए ऑक्श भारत में नहीं बल्कि दुबई में होने वाला है.
यह भी पढ़ें: शाकिब नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की गद्दारी की वजह से टाइम आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज, पूरे कांड का था ‘मास्टरमाइंड’
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा