VIDEO: मिनी IPL 2024 में हुआ हैरतअंगेज कारनामा, इस खिलाड़ी ने लपका जानलेवा कैच, खिलाड़ियों की भी फटी रह गई आंखे
Published - 28 Jan 2024, 10:39 AM

IPL 2024: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. फैंस बड़ी बेसब्री से इस लीग का इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि मार्च में यह सीजन शुरु हो सकता है. लेकिन, इससे पहले IPL की तर्ज पर साउथ अफ्रीका में SAT20 लीग खेली जा रही है. जिसमें कुछ हैरान कर देने वाले कैच देखने को मिले हैं. वहीं शनिवार को प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कैच लपकने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल दिया. इसका अंदाजा वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है.
मिनी IPL 2024 में इस खिलाड़ी ने कैच के लिए लगा दी जान की बाजी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Colin-Ingram-1024x538.jpg)
मिनी IPL 2024 यानी साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग SAT20 का 21वां मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला गया. हालांकि बारिश की वजह से यह मैद रद्द कर दिया गया. लेकिन, 5 ओवरों के खेल में 38 वर्षीय कॉलिन इंग्राम (Colin Ingram) ने एक शानदार कैच लपक कर सुर्खिया बटौर ली.
प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाड़ी कॉलिन इंग्राम ने शनिवार, 27 जनवरी को सेंचुरियन में जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ सीमा रेखा के पास एक अविश्वसनीय कैच लपका. इंग्राम ने बाउंड्री पर गेंद को रोकने का प्रयास किया. जिसमें वह पूरी तरह सफल भी हो गए. कॉलिन ने अपना संचुलन खोने पर गेंद को बांउड्री के बाहर थ्रो कर दिया जिसके बाद हवा नें डाई लगाते हुए इस शानदार कैच को लपक लिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
कैच देखकर बल्लेबाज भी रह गया दंग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Leus-du-Plooy-1024x538.jpg)
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जॉबर्ग सुपर किंग्स को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली और रीजा हैंडरिक्स 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जिसके बाद ल्यूस डु प्लोय बल्लेबाजी करने आए उन्होंने पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन, बाउंड्री पर कॉलिन इंग्राम (Colin Ingram) के द्वारा लपक लिए गए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. डु प्लोय भी एक कैच को देखने के बाद हैरान रह गया.
यहां देखे वीडियो...
SA20 and incredible catches this season. 🤯💥@SA20_League #WelcomeToIncredible.pic.twitter.com/p0wIm4bXRJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 27, 2024
यह भी पढ़ें: VIDEO: मिचेल स्टार्क ने दागी जसप्रीत बुमराह से भी घातक यॉर्कर, विंडीज बल्लेबाज का टूट गया पैर, कंधों पर जाना पड़ा बाहर
Tagged:
IPL 2024ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर