RCB: आईपीएल 2024 का आगाज़ अब कुछ ही सप्ताह में शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमें अपनी योजनाएं तैयार कर कर रही हैं. इस बार रॉयल्स चैंलेंजर्स बैंगलौर पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. फ्रेंचाइजी ने कुछ नए खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा है. हालांकि आगामी आईपीएल सीज़न से पहले दुनिया के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताया है कि क्यों आरसीबी की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जितनी सफल नहीं है, जबकि इस टीम के खेमे में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.
RCB क्यों अब तक नहीं जीत पाई एक भी IPL खिताब
आईपीएल में लगातार 16 साल से हिस्सा ले रही आरसीबी की टीम अब तक एक भी टाइटल को अपने नाम नहीं कर पाई है. इस सीज़न भी टीम के स्क्वाड को देखकर ऐसा लगता है कि टीम में कुछ न कुछ कमी है. न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) ने आरसीबी की असफलता पर प्रकाश डाला है. उन्होंन टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि
"आरसीबी कभी भी मुंबई इंडियंस जितनी संतुलित टीम नहीं रही, टीम का हरफनमौला की कमीं कभी नहीं रही. आरसीबी के पास बहुत अच्छे खिलाड़ी है, लेकिन टीम दो, तीन खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर है। उन्होंने कभी भी अपने तरीके से काम नहीं किया, यही कारण है कि वे कभी भी एक संतुलित टीम के रूप में सामने नहीं आए"
टी-20 विश्व कप 2024 पर भी तोड़ी चुप्पी
कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने आईपीएल के अलावा टी-20 विश्व कप 2024 पर भी अपनी राय रखी है, जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए मिलकर कर रहे हैं. उन्होंने अपनी टॉप 3 टीमें भी चुनी हैं. उन्होंने कहा
"मैं अमेरिका के बारे में ज्यादा नहीं जानता, लेकिन वेस्टइंडीज में ज्यादातर मैदान स्पिनरों के लिए मददगार होंगे. हालात भारत जैसे ही हैं. बल्लेबाज, जो मैदान के बाहर छक्के मारना पसंद करते हैं , वहां खेलने का आनंद लेंगे. भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड शीर्ष चार में होंगे. ऑस्ट्रेलिया कभी भी दूसरी टीम को हराने के लिए खुद को तैयार रखती है. हमेशा से उनकी मानसिकता रही है, किसी को भी गिराना और अगर हम मजबूती से वापसी कर सकें, तो न्यूजीलैंड जगह बना सकता है."
फाफ डु प्लेसिस से इस बार आरसीबी को उम्मीद
साल 2022 से आईपीए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB)की कप्तानी संभाल रहे फाफ डु प्लेसिस से इस बार टीम को खासा उम्मीदें होगी. पिछले 2 साल में फाफ ने टीम के लिए कप्तानी के अलावा बतौर बल्लेबाज भी कमाल के रहे हैं. इस बार आरसीबी ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टॉम करण और यश दयाल जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. मैनेजमेंट को इन खिलाड़ियों से भी खासा उम्मीदें होगी.
ये भी पढ़ें: विराट-शमी-राहुल समेत ये 6 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, अगरकर ने आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दी जगह
ये भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले RCB का ये खिलाड़ी बना दूल्हा, गर्लफ्रेंड के साथ चोरी-छिपे लिए सात फेरे, तस्वीरें हुई लीक