"ऐसी उम्र में यही होता है...", कोच फ्लेमिंग ने एमएस धोनी की चोट पर दी बड़ी अपडेट, बताया अगले मैच में खेलेंगे या नहीं

author-image
Alsaba Zaya
New Update
एमएस धोनी की चोट पर कोच फ्लेमिंग ने दिया अपडेट, बताया अगले मैच में खेलेंगे या नहीं

एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि सीएसके ने पहले बलल्लेबाज़ी करते हुए 178 रन स्कोर बोर्ड पर लागाया था. जिसके जवाब में गुजरात ने आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार खिताबी चैपिंयन बनाने वाले एसएस धोनी (MS Dhoni) को देखने के लिए अहमदाबाद में हज़ारों फैंस जमा हुए थे. लेकिन माही दूसरी पारी के 19वें ओवर में घुटने की समस्या से जूझते हुए नज़र आए. ऐसे में मैच के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने माही की चोट पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वो अगले मुकाबले में उपलब्ध रहेंगे या नहीं?

एमएस धोनी को घुटने की समस्या नहीं- फ्लेमिंग

publive-image

दरअसल 19वें ओवर में जब धोनी (MS Dhoni) विकेटकीपिंग कर रहे थें. तब गुजरात के बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया के पैड से लगकर गेंद सीमा रेखा के पार चली गई थी. इस गेंद को धोनी ने रोकने की कोशिश की तब धोनी के पैर में घुटने की समस्या देखने को मिली. धोनी की चोट के बारे में बात करते हुए स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming)  ने कहा

"धोनी के पैर में सिर्फ ऐंठन थी उन्हें किसी प्रकार के घुटने की समस्या नहीं थी. हालांकि धोनी अपनी उम्र को जानते हैं इसके बावजूद वह मैदान पर अपनी बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित करेंगे. धोनी एक दिग्गज और महान खिलाड़ी हैं जिसे टीम में होना चाहिए."

धोनी ने एक बार फैंस का जीता दिल

publive-image

गौरतलब है कि धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाज़ी का इंतेज़ार सिर्फ चेन्नई के ही फैंस नहीं बल्कि दुनिया के क्रिकेट प्रेमी कर रहे थे. उन्होंने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया. धोनी ने 7 गेंद का सामना करते हुए 1 छक्का और एक चौका की मदद से नाबाद 14 रन की आतिशी पारी खेली. धोनी का गगनचुम्बी छक्का देख उनके फैंस स्टेडियम में काफी खुश हो गए. धोनी की 14 रन की पारी भले ही छोटी थी लेकिन इस पारी से उनके फैंस काफी उत्साहित नज़र आएं.

अभ्यास के दौरान लगी थी चोट

publive-imageजानकारी के लिए बता दें कि धोनी (MS Dhoni) को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी थी. इस चोट के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाया जा रहा था कि धोनी पहले मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन उन्होंने सभी कयासों को गलत साबित करते हुए पहले मैच में दमदार प्रर्दशन किया. हालांकि इस मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह दूसरे मैच में नए आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: “गिल कितनी बार जीतोगे दिल”, शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 63 रन बनाकर लूटी महफ़िल, सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ

MS Dhoni csk stephen fleming CSK vs GT IPL 2023