Rahul Dravid: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेल रही है. इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला और इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर भी दिखाया. वहीं टीम इंडिया आने वाले एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 को लेकर भी अपने खिलाड़ियों का परख रही है. मौजूदा टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हर मैच में मौके दे रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी को विश्व कप 2023 खिलाने की तैयारी राहुल द्रविड़ कर चुके हैं.
Rahul Dravid इस खिलाड़ी को दे रहे मौका
हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे ईशान की, जिन्हें वेस्टइंडीज़ दौरे पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और रोहित शर्मा लगातार मौके दे रहे हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के लिए मौका दिया गया इसके बाद उन्हें 3 वनडे मैच में भी मौके मिले. वहीं ईशान किशन को राहुल द्रविड़ ने पहले टी-20 मैच में भी मौके दिए. इस युवा खिलाड़ी को लगातार मौका मिलना इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और रोहित शर्मा उन्हें आने वाले विश्व कप के लिए तैयार कर रहे हैं.
Ishan Kishan ने भी किया साबित
वेस्टइंडीज़ दौरे पर ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ विकेटकीपिंग से भी खासा प्रभावित किया है. उन्होंने टेस्ट मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा तीनों वनडे मैच में उन्होंने लगातार अर्धशतक जमाया था. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्होंने पहले वनडे मैच में 46 गेंद में 52 रन बनाए थे. दूसरे वनडे मैच में भी ईशान ने 55 गेंद में 55 रनों का योगदान दिया था. इसके अलावा तीसरे मैच में उन्होंने 64 गेंद में 77 रनों की पारी खेली थी.
शानदार है Ishan Kishan का करियर
25 साल के ईशान किशन का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच में 78.00 की औसत के साथ 78 रन बनाए हैं. 17 वनडे मैच खेलते हुए ईशान ने 46.26 की औसत के साथ 694 रन बनाए हैं. इसके अलावा 28 टी-20 मैच मे उन्होंने 24.40 की औसत के साथ 659 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा