इंग्लैंड दौरे पर कोच गंभीर ने नहीं दिया टीम इंडिया में मौका, तो व्लॉग बनाकर पैसे कमाने को मजबूर हुआ ये खिलाड़ी

Published - 31 Jul 2025, 02:11 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:36 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के कई फैसले इंग्लैंड दौरे पर समझ के परे रहे। कोच गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती चार मैचों में उन्हीं खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया, जिसपर उन्हें सबसे अधिक भरोसा था और खास बात यह है कि उन्हीं खिलाड़ियों के चलते पांच टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम (Team India) 1-2 से पिछड़ी हुई है।

हालांकि, पांचवें टेस्ट में यह खिलाड़ी एक बार फिर बाहर हो सकता है, जिसके बाद कयास लगने शुरू हो चुके हैं कि अब इस खिलाड़ी को व्लॉग बनाकर ही अपने घर का खर्च चलाना होगा, क्योंकि कोच गंभीर के होते हुए इसे टेस्ट टीम (Team India) में मौका मिलना फिलहाल मुश्किल लग रहा है।

कोच गंभीर नहीं दे रहे Team India में मौका

इंग्लैंड दौरे पर जिस खिलाड़ी को मौका नहीं मिल रहा है वह कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं, जिन्हें इंग्लिश दौरे पर अभी तक डेब्यू करने का मौका तक नहीं मिला है।

अर्शदीप सिंह के चयन के समय उम्मीद थी कि उन्हें सभी पांच के पांच मुकाबले खेलने को मिलेंगे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें आखिरी टेस्ट से भी बाहर किया जा सकता है, जिसकी संभावनाएं काफी हद तक बढ़ गई हैं क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओवल टेस्ट में भारत मोहम्मज सिराज के साथ, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किया था इग्नोर

हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल करने के बावदूग नजरअंदाज किया गया है। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अर्शदीप सिंह का चयन किया गया था।

उस समय टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच की भूमिका गौतम गंभीर ही संभाल रहे थे, लेकिन तब उस टूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह सिर्फ बेंच पर ही नजर आए थे। खास बात है यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) खेमे में अनुभवी अर्शदीप सिंह होने के बावजूद हर्षित राणा को पहले मौका दिया गया था, लेकिन वह कोई अधिक कमाल नहीं दिखा पाए थे।

व्लॉग बनाकर करना होगा गुजारा

हालांकि, अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Team India) में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन वह यू ट्यूब पर अपने चैनल @ArshdeepSinghOfficialYoutube पर वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अर्शदीप ने दो दिन पहले ही यू ट्यूब पर एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के साथ मौज मस्ती करते दिख रहे हैं।

वहीं, इससे पहले अर्शदीप ने एक वीडियो और साझा की थी, जिसमें वह युजवेंद्र चहल के साथ नजर आ रहे हैं। अर्शदीप ने उस वीडियो के कैप्शन में लिखा था लाइट, कैमरा, कंफ्यूजन। बता दें कि, अर्शदीप सिंह के यू ट्यूब चैनल पर एक लाख 72 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जिससे वह अच्छी-खासी इनकम महीने में कर लेते हैं।

शानदार रहा है अर्शदीप का करियर

हाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अभी तक कुल 9 वनडे और 63 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 14 और 99 विकेट लिए हैं। खास बात यह है कि अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 प्रारूप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

उन्होंने 18.30 की औसत से ये 99 विकेट चटकाए हैं। जबकि वह फर्स्ट क्लास में खेले 21 मैचों की 37 पारियों में 66 विकेट झटक चुके हैं तो 33 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 55 विकेट दर्ज है। बता दें कि अर्शदीप सिंह के पास काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव भी है। उन्होंने केंट के लिए काउंटी में प्रतिनिधित्व किया है, जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

अर्शदीप सिंह का करियर स्कोरकार्ड

फॉर्मेटमैचपारीगेंदेंरनविकेटबीबीबीबीएमऔसतइकोनॉमीस्ट्राइक रेट4 विकेट5 विकेट
वनडे98373322145/375/37235.1726.611
टी20ई636313101812994/94/918.38.2913.220
प्रथम श्रेणी213737582005666/409/9030.373.256.912
लिस्ट ए333115801337555/375/3724.35.0728.742
टी20173172362751392285/325/3222.538.515.951

ओवल में इतिहास रचने को करुण नायर तैयार, नंबर 3 के बजाए इस पोजिशन पर खेल दोहराएंगे 8 साल पुराना कारनामा

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर