IND vs SA: Dean Elgar के साथ बीच मैदान पर भिड़ गए मोहम्मद सिराज, बीच-बचाव के लिए आए केएल राहुल और अंपायर: VIDEO

Published - 07 Jan 2022, 09:37 AM

IND vs SA, Dean Elgar, Mohammad Siraj

IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने चौथी पारी में 240 रनों का सफल चेज करके इतिहास रच दिया. कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने 96* रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी.

इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी गर्मा-गर्मी भी देखने को मिली. चाहे वो ऋषभ पंत (Rishabh Pant)-डुसेन (Rassie Van Der Dussen) के बीच का विवाद हो या फिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) या मार्को जैनसन (Marco Jansen) के बीच की भिडंत. इसी कड़ी में खेल के चौथे दिन साउथ अफ्रीकन कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) भी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) से भिड़ते नजर आये.

मोहम्मद सिराज से भिड़े डीन एल्गर

https://twitter.com/addicric/status/1479128998491815939?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1479128998491815939%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-ind-vs-sa-2nd-test-mohammed-siraj-and-dean-elgar-clashed-kl-rahul-had-to-stop-the-fight-video-5514361.html

भारतीय टीम के द्वारा दिए गए 240 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीकी टीम ने कप्तान एल्गर (Dean Elgar) की शानदार 96 रन और बाकी बल्लेबाजों के साथ हुई उनकी शानदार साझेदारी के दम पर केवल 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया. जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के यह पहली जीत है. इससे पहले इस मैदान पर ये दोनों टीमें 5 बार भिड़ चुकी थी. जिसमें टीम इंडिया ने 2 मैच जीते थे. बाकी के 3 मुकाबले ड्रॉ रहे थे. इसबार भी किसी ने सोचा नहीं था कि, साउथ अफ्रीकन टीम इतने बड़े स्कोर का सफल चेज कर पाएगी.

पिच भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन कप्तान एल्गर (Dean Elgar) ने टीम को आगे से लीड करते हुए शानदार जीत दिला दी. भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आये. इसी बेबसी को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बर्दाश्त नहीं कर पाए और वो साउथ अफ्रीकन कप्तान से भिड़ गए.

अंपायर और कप्तान केएल राहुल ने किया बीच बचाव

Dean Elgar

जोहान्सबर्ग टेस्ट के चौथे दिन भारी बारिश के बाद जब आखिरी सेशन में खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया को उम्मीद थी कि, उनके गेंदबाज इस कंडीशन का फायदा उठाकर साउथ अफ्रीका के ऊपर दवाब बनाएगी. लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कोई मौका नहीं दिया. डीन एल्गर (Dean Elgar) ने पारी के 65वें ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को आड़े हाथ लिया. और उनके ओवर में चार चौके लगा दिए.

इसके बाद सिराज बुरी तरह से बौखला गए और बीच मैदान पर ही एल्गर के साथ भिड़ गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

jasprit bumrah rishabh pant Marco Jansen IND vs SA 2021-22 Dean Elgar mohammad siraj Rassie van der Dussen