क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, दिग्गजों की हुई छुट्टी

Published - 30 Apr 2020, 11:32 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों के सालाना करार की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करते हुए कई खिलाड़ियों के चहरों पर मुस्कान बिखेरी, तो कुछ के हाथों मायूसी लगी. बोर्ड ने उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श जैसे बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है. आप सभी को बता दे, कि कोरोना वायरस के कारण तय समय के बाद इस करार का ऐलान किया गया.

नए कॉन्ट्रैक्ट में इन खिलाड़ियों को मिली जगह


image credit: cricket australia

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2020-21 के सत्र के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट जारी किए जिसमें एस्टन एगर, जो बर्न्स, मार्नुस लाबुशेन, केन रिचर्डसन और मैथ्यू वेड के रूप में छह नए चहेरे शामिल है. मार्नुस लाबुशेन ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू किया था और मौजूदा समय में वह टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर तीन पर काबिज है. बहुत ही कम समय में लाबुशेन ने अपना अलग ही मुकाम हासिल किया है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन ने अभी तक सिर्फ 14 टेस्ट मैच खेले है और इस दौरन 63 से अधिक की जबरदस्त औसत के साथ वह 1459 रन बनाने में सफल हुए है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने अपने बयान में कहा,

''मार्नस लाबुशेन की वापसी काफी दमदार रही है, जो कि एक अच्छा टेस्ट मैच खिलाड़ी बनकर उभरा है. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एश्टन एगर का फॉर्म असाधारण रहा है.

जबकि केन रिचर्डसन टी20 और एक दिवसीय मैचों में उत्कृष्ट रहे हैं. यही कारण है कि इन खिलाड़ियों को सालाना अनुबंध सूची में शामिल किया गया है.''

किस किस खिलाड़ी को मिला कॉन्ट्रैक्ट


image credit: fox cricket

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 20 पुरुष खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया. इस सूची में एश्टन एगर, जोए बर्न्स, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जंंपा शामिल हैं.

महिला क्रिकेटर्स के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर एक नज़र :


image credit: cricket.au.com

निकोला केरी, एशलेघ गार्डनर, रशेल हेन्स, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिन्सन, मेग लैनिंग, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, तायला व्लामेकिनम.

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम उस्मान ख्वाजा