''मुझसे भी खराब खेल रहा है'', क्रिस श्रीकांत ने ऋषभ पंत की खराब कप्तानी और बल्लेबाजी पर जमकर लताड़ा, LSG को दिया सुझाव
Published - 20 May 2025, 10:31 PM | Updated - 20 May 2025, 10:32 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ा की इतिहासिक बोली बोली लगाकर खरीदा था. लेकिन, पंत ने संजीव गोयनका की सभी उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. ऋषभ पंत आईपीएल में कप्तान के साथ बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए.
वहीं सरनाइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. इस अहम मैच में ऋषभ का बल्ला नहीं चला और सिर्फ 6 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं पंत के खराब प्रदर्शन के पर पूर्व खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने पंत को लेकर LSG को बड़ा सुझाव दिया.
क्रिस श्रीकांत ने ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन तोड़ी चुप्पी

लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल में नए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ सफर काफी साधारण रहा.संजीव गोयनका ने पंत को 27 करोड़ पर खेला था. लेकिन, ऋषभ पंत 11 पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके है. पूर्व खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने अपने यूट्यूब चैनल पर करते हुए कहा कु
"दुर्भाग्य से, चीजें ऋषभ पंत के हिसाब से नहीं चल रही हैं. कप्तानी करते समय भी, चाहे गेंदबाजी में बदलाव हो या फील्ड प्लेसमेंट, वह किसी न किसी रूप में गड़बड़ करते दिखते हैं. चीजें उनके हिसाब से नहीं चल रही हैं. बल्ले से भी, वह खुलकर खेल सकते हैं और बोल्ड हो सकते हैं, लेकिन वह बिना किसी स्पष्टता के आधे-अधूरे शॉट खेलते दिखते हैं."
''वो तो मुझसे भी खराब प्रदर्शन कर रहा है''
क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब प्रदर्शन पर खिंचाई करने पर कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने हर एंगल से पंत को खरीखोटी सुनाई. उन्होंने अपना उधार देते हुए कहा कि 30 साल पहले मैं भी ऐसे आउट होने के तरीके खोजता था. क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने आगे बात करते हुए कहा,
''पंत मुझसे भी खराब प्रदर्शन कर रहा है. 30 साल पहले मैं भी ऐसा ही था. आज वो आउट होने के तरीके खोज रहा है. स्वीप,सिपर्स पैडल स्विप, बेतहाशा स्विंग करना यह सब हो रहा है.''
इस खराब प्रदर्शन के बाद क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने लखनऊ से गुहार लगाई है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कुछ मैचों के लिए आराम दे देना चाहिए.
IPL 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
ऋषभ पंत ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक स्टार बल्लेबाज है. लेकिन, इस सीजन उनका बल्ला पूरी तरह से खामौश रहा है. बता दें कि पंत 11 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 12 की औसत से 135 रन बनाए. इस प्रदर्शन के बाद LSG की टीम अपने आप को 27 करोड़ रूपये के ठगा हुआ महसूस कर रही होगी.
यह भी पढ़े : केएल राहुल के लिए आई बुरी खबर, मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले हुए बुरी चोटिल, खेलने पर सस्पेंस