आईपीएल 2021 (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद काफी सारे विदेशी खिलाड़ी अपने स्वदेश वापस लौट चुके हैं, तो अभी कुछ लोगों के भारत से वापस लौटने का सिलसिला अभी भी जारी है. जैसे-जैसे विदेशी प्लेयर अपनी धरती पर वापस पहुंच रहे हैं, वैसे-वैसे इस लीग के बायो बबल में हुई कोरोना की एंट्री पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इसी बीच साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris morris) ने भी लगातार वायरस को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बड़ा खुलासा किया है.
मॉरिस ने बायो बबल में कोरोना की एंट्री के बाद का बताया माहौल
4 खिलाड़ियों, कोचों और स्टाफ के कोरोना संक्रमित की खबर सामने आने के बाद बीसीसीआई ने इस लीग को अनिश्चित समयके लिए स्थगित करने की घोषणा की थी. इसके बाद से लगातार यह सवाल उठता रहा है कि, आखिरी कड़ी सुरक्षा के बाद भी कोरोना बायो बबल के अंदर कैसे पहुंचा. यदि ऐसा हुआ तो खिलाड़ियों के बीच किस तरह का माहौल रहा होग? क्योंकि लगातार कई विदेशी प्लेयर बीच में ही लीग को छोड़कर अपने देश वापस लौट रहे थे.
इन्हीं सवालों के बीच अब दक्षिण अफ्रीका और राजस्थान रॉयल्स के आलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris morris) ने अपने बयान में कहा है कि, आईपीएल के जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के मामले आने के बाद लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया था. हम अपने स्वदेश लौटकर राहत महसूस कर रहे हैं. टूर्नामेंट के बीच में रूकने के बाद मॉरिस समेत 10 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अपने देश लौट गए हैं. साउथ अफ्रीका पहुंचने के बाद मॉरिस 10 के लिए क्वारंटीन में हैं.
संक्रमित खिलाड़ियों की खबर सुनने के बाद लोगों काफी घबराए थे- मॉरिस
इसी दौरान उन्होंने आईओएल.सीओ.जेडए से इस बारे में बातचीत करते हुए बताया कि, ‘‘निश्चित तौर पर मैं राहत महसूस कर रहा हूं.’’ उन्होंने बताया कि, उन्हें केकेआर के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के संक्रमित होने की खबर रविवार की रात में पता चली थी. इस बारे में बात करते हुए मॉरिस ने कहा कि,
‘‘जैसा ही इस बारे में जानकारी मिली कि बायो बबल के अंदर खिलाड़ी संक्रमित मिले हैं तो सभी ने सवाल पूछने शुरू कर दिए. हम सभी के अंदर वाकई खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई थी.’’
इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए क्रिस मॉरिस (Chris morris) ने आगे कहा कि, ‘‘सोमवार को जब (केकेआर और आरसीबी) मैच स्थगित किया तब तक हमें ये पता चल गया था कि, टूर्नामेंट जारी रखने के लिए दबाव बना हुआ है. ’’ इसके बाद इसी बीच ऋद्धिमान साहा और अमित मिश्रा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद इस टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित पड़ा. इसी बीच सीएसके के गेंदबाजी कोच एल बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी घबराए थे- मॉरिस
क्रिस मॉरिस (Chris morris) ने आगे बताया कि,
‘‘मैं अपनी टीम के डॉक्टर से इस बारे में बात कर रहा था. तभी कुमार संगकारा ने इशारा किया और हमें पता चल गया था कि, अब टूर्नामेंट आगे नहीं बढ़ पाएगा. इसके बाद का माहौल अफरातफरी वाला था. खासकर इंग्लैंड के खिलाड़ी घबराए हुए थे क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में होटलों में अलग-थलग रहने की जरूरत थी और जाहिर था कि उनके पास कमरे नहीं थे.’’
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाइ की जगह पर गेराल्ड कोएट्जी को फ्रेंचाइजी ने चुना था. बीते हफ्ते ही वो भारत पहुंचे थे. इस खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए मॉरिस ने कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज को सभी दिलासा रहे थे क्योंकि वह ज्यादा घबराया हुआ था. उन्होंने बताया कि,
‘‘मैं जानता था कि गेराल्ड बहुत घबराया हुआ है. मेरे कहने का मतलब है कि वह अभी 20 साल का है और उसके सामने यह सब कुछ हो गया. मैंने उसे धीरज बंधाने की कोशिश की.’’