वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत लेकर क्रिस गेल का सनसनीखेज बयान, क्रिकेट जगत में मची खलबली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत लेकर Chris Gayle का सनसनीखेज बयान, क्रिकेट जगत में मची खलबली

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) अक्सर भारतीय खिलाड़ी और टीम को लेकर बयानबाजी करते नजर आते हैं। उन्हें कई मौकों पर टीम इंडिया की वाहवाही करते हुए देखा गया है। इस बीच उन्होंने एक और हैरान कर देने वाला बयान दिया है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला द एशेज़ से भी ज्यादा रोमांचक होता है।

Chris Gayle ने IND vs PAK मैच को बताया एशेज़ से बेहतर

Chris Gayle

दरअसल, हाल ही में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान की राइवलरी एशेज से भी बड़ी है। क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा,

‘‘भारत बनाम पाकिस्तान यह एशेज से बड़ा है। हां, यह एशेज से भी बड़ा है बिल्कुल, यह वर्ल्ड स्टेज पर बहुत बड़ा है। अरबों लोग उसे देख रहे हैं। देखते है 15 अक्टूबर को क्या होता है, मैं इसे देखने के लिए जाऊंगा।’’

इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मैच

IND vs PAK

बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली एशेज़ हमेशा से ही रोमांचक रही है। इस श्रृंखला के दौरान कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं। लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) भिड़ंत क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी राइवलरी होती है। फैंस हर साल इस मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल 15 अक्टूबर को दोनों टीमें आमने-सामने होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा।

खिलाड़ियों की चोटों ने बढ़ाई टीम की मुश्किलें

Jasprit Bumrah

ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम की मुश्किलें चरम पर हैं। जसप्रीत बुमराह के एशिया कप 2022 के दौरान लग गई थी। तब से ही वह क्रिकेट से दूर हैं। वहीं, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को इस साल चोट से जूझना पड़ा। ऋषभ पंत साल 2022 के आखिरी में भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। लिहाजा, फैंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले इन खिलाड़ियों के सही होने की दुआ कर रहे हैं।

विश्व कप 2023 के लिए भारत-पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए कौन सा स्क्वॉड है सबसे मजबूत

indian cricket team chris gayle IND vs PAK IND vs PAK 2023