वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और पूरी दुनिया में 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने हाल ही में अपने टॉप तीन फेवरेट टी-20 प्लेयर का चयन किया है. इस लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल है. लेकिन, जो बात सबसे हैरान करती है वो ये है कि उन्होंन इस लिस्ट में खुद के नाम को शामिल नहीं किया है जबकि वो इस फॉर्मेट के बॉस कहे जाते हैं. आखिर इस टॉप 3 में किन-किन खिलाड़ियों को क्रिस गेल (Chris Gayle) ने जगह दी है उसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
गेल ने चुने टी20 फॉर्मेट के अपने 3 फेवरेट खिलाड़ी
दरअसल विंडीज का ये बल्लेबाज खुद टी-20 क्रिकेट का शानदार और प्रभावशाली खिलाड़ी माना जाता है और उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया है. इस फॉर्मेट में 14 हजार रन बनाने वाले इस बल्लेबाज का नाम यूं ही फैंस के सिर चढ़कर नहीं बोलता बल्कि उन्होंने खुद कई कारनामें करके दिखाए हैं. जिसके आसपास कोई भी बल्लेबाज नहीं है.
क्रिस गेल (Chris Gayle) ने जिन तीन खिलाड़ियों के नाम इस लिस्ट में चुने हैं उसमें पहला नाम वेस्टइंडीज के ही बल्लेबाज निकोलस पूरन का है. पूरन मौजूदा समय में टी-20 क्रिकेट के सबसे क्लीन स्ट्राइकर्स में से एक गिने जाते हैं. 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' से बात करते हुए गेल ने दूसरे नंबर पर अपने ही देश के आंद्रे रसेल का नाम इस लिस्ट में शामिल किया है. जो मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक टी-20 खिलाड़ियों में से एक हैं.
तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा को लिस्ट में किया है शामिल
रसेल आईपीएल टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर Chris Gayle ने भारतीय टीम के टी-20 कप्तान रोहित शर्मा को चुना है. रोहित भारत के सबसे सफल टी-20 खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चार शतक जड़े हैं. इन तीनों का नाम उन्होंने अपनी लिस्ट में रखा है.
क्रिस गेल को इस मैच में मिल सकता है फेयरवेल
फिलहाल बात करें क्रिस गेल (Chris Gayle) की तो उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरों सुर्खियों में हैं. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने दिग्गज बल्लेबाज के घरेलू दर्शकों के सामने फेयरवेल का इंतजाम कर दिया है. विंडीज और आयरलैंड के बीच 3 वनडे और एकमात्र टी-20 मैच खेला जाना है. ये सभी मुकाबले जमैका के सबीना पार्क में होंगे. ऐसे में एकमात्र टी-20 मैच गेल का वेस्टइंडीज के लिए अंतिम इंटरनेशनल मैच हो सकता है.