अपनी ड्रीम टी-20 में इन 3 खिलाड़ियों को रखना चाहते हैं क्रिस गेल, 1 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
क्रिस गेल

वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में पूरी दुनिया में पहचान बना चुके क्रिस गेल इस समय 41 साल के हो चुके हैं. लेकिन आज भी जब क्रीज पर वो टिक जाते हैं, तो फिर कितना भी शानदार गेंदबाज क्यों न हो उसकी शामत आनी पक्की हो जाती है. गेल जब चौकों-छक्कों की बरसात करते हैं, तो उनका बल्ला थमने का नाम नहीं लेता है, कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने में तो जैसे उन्हें महारथ हासिल है. लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी ड्रीम टी-20 टीम में 3 खिलाड़ियों का चयन किया है.

कौन है क्रिस गेल की ड्रीम टी-20 इलेवन में शामिल 3 खिलाड़ी

क्रिस गेल

दरअसल टी-20 के तो सबसे बड़े खिलाड़ी गेल कहे जाते हैं, अपने हसमुख स्वभाव के लिए वो पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर हैं. इस बीच उन्होंने अपनी ड्रीम टी-20 इलेवन में 3 खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें एक भारतीय बल्लेबाज का भी नाम शामिल है. जो तूफानी पारी खेलने में माहिर हैं.

क्रिस गेल ने अब तक कई टूर्नामेंट खेले हैं, आईपीएल में पहले वो विराट कोहली की टीम में खेलते थे, लेकिन अब किंग्स पंजाब का हिस्सा हैं. जब भी क्रीज पर गेल टिके हैं, तो रनों की बरसात जमकर हुई है. मुकाबले में रन बनाते वक्त गेल सिंगल पर कम चौकों-छक्कों से ज्यादा स्कोर बढ़ाने में विश्वास रखते हैं.

क्रिस गेल ने बताया अपने ड्रीम 11 में शामिल इन 3 खिलाड़ियों का नाम

क्रिस गेल-टी-20

हाल ही में गेल से जब उनकी टी-20 ड्रीम 11 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 3 खिलाड़ियों के नाम दिए. दरअसल विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज से ये सवाल किया गया कि आप अपनी टी-20 प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को रखना चाहेंगे, तो उन्होंन 3 बल्लेबाजों का नाम दिया.

क्रिस गेल ने पहला नाम आंद्रे रसेल का पिक किया, जो वेस्टविंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी है. उन्होंने अब तक अपने देख के लिए कुल 49 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 20 की औसत से 540 रन बनाए हैं. जबकि 49 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 9.09 की इकॉनामी रेट से 26 विकेट चटकाए हैं.

क्रिस गेल की ड्रीम टी-20 11 में रोहित शर्मा का भी नाम

क्रिस गेल

दूसरे नंबर पर उन्होंने भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज और हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का नाम पिक किया. जिन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 108 मुकाबले खेले हैं, और 100 पारियों में 32.24 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2773 रन बनाए हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर क्रिस गेल ने निकोलस पूरन का नाम लिया, जो वेस्ट इंडीज के लिए खेलते हैं.

विकेटकीपर और बल्लेबाज करने वाले निकोलस पूरन भी तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हैं. बीते साल आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर चला था. किंग्स पंजाब की तरफ से खेलते हुए पूरन ने 14 मैच में 35.30 की औसत से कुल 353 रन बनाए थे. इसलिए गेल ने अपनी ड्रीम टी-20 इलेवन में इन तीन खिलाड़ियों को शामिल करने की बात कही है.

रोहित शर्मा क्रिस गेल निकोलस पूरन आईपीएल 2021