Chris Gayle: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई खिलाड़ी एक दूसरी टीम के साथ जुड़ेंगे. आईपीएल के घमासान से पहले फ्रेंचाइजियां अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं. कई टीमों के कप्तान भी बदले जाएंगे. हालांकि आईपीएल 2025 से पहले क्रिस गेल का जादू दिखने वाला है. वो मेगा इवेंट से पहले गुजरात टीम में शामिल हो गए हैं. उनके फैंस के लिए ये बड़ी खबर है.
Chris Gayle की गुजरात में हुई एंट्री
- आईपीएल 2025 से पहले क्रिस गेल (Chris Gayle)लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भाग लेंगे. उन्हें गुजरात की टीम ने अपने दल का हिस्स बना लिया है. गेल ने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबु धाबी में खेला था.
- हालांकि अब वो लीजेंड्स लीग के अलावा दुनिया कि कई पूर्व खिलाड़ियों की होने वाली लीग का हिस्सा होते हैं. क्रिस गेल ने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्होंने इस प्रतियोगित से दूरी बना ली थी.
Chris Gayle and Shikhar Dhawan to open for Gujarat in the LLC. pic.twitter.com/ccEHYTlo0d
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 29, 2024
गेल के साथ ये खिलाड़ी भी आएगा नज़र
- क्रिस गेल के साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शिखर धवन भी नज़र आने वाले हैं. धवन ने 24 अगस्त को ही संन्यास का ऐलान किया. अब वो घरेलू और इंटरनेशवल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात के लिए धवन और गेल सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएंगे.
- दोनों पहली बार एक साथ किसी टीम के लिए शुरुआत करेंगे. धवन पहली बार इस लीग का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. उनके अलावा कई खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेंगे.
- वहीं साउथअर्न सुपरस्टार ने दिनेश कार्तिक को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. उन्होंने भी आईपीएल 2024 खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. वो भी पहली बार इस लीग में हिस्सा लेंगे.
एलएलसी 2024 के लिए गुजरात टीम का स्क्वाड
क्रिस गेल, लियाम प्लंकेट, मोर्ने वान विक, लेंडल सिमंस, असोहर अफोहान, जेरोम टेलर, पारस खाडा, सीकुगे प्रसन्ना, कमाउ लेवररॉक, साइब्रांड एनोएलब्रेक्ट, शैनन गेब्रियल, समर क्वाड्री, मोहम्मद कैफ, श्रीसंत, शिखर धवन
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट