न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस केर्न्स (Chris Cairns) इस वक्त जिंदगी के नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। दिल के ऑपरेशन के दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनके पैरों में लकवा मार गया है। जिसके बाद से दिग्गज खिलाड़ी का सेहत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर क्रिस के लिए पोस्ट करते हुए दुआं मांगी हैं।
Chris Cairns की सलामती की दुआं मांग रहे तेंदुलकर
Concerned to know about Chris Cairns. Hoping & praying. 🙏🏻
Get well soon mate, the entire cricketing fraternity wishes for your wellbeing.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 27, 2021
न्यूजीलैंड ने विश्व क्रिकेट को तमाम बड़े व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी दिए हैं, उनमें से एक नाम Chris Cairns का भी है। मगर ये दिग्गज खिलाड़ी की हालत काफी नाजुक है। दरअसल, दिल की सर्जरी के दौरान उन्हें ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनके पैरों में लकवा मार गया है।
सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘क्रिस केर्न्स के बारे में जानकर चिंतित हूं। दुआ कर रहा हूं। जल्द ठीक हो जाओ मेरे दोस्त। क्रिकेट से जुड़े सभी लोग तुम्हारे स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।’
सचिन को 4 बार आउट कर चुके हैं केर्न्स
आज नाजुक स्थिति में मौजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी केर्न्स ने सचिन तेंदुलकर को अपने करियर में 4 दफा आउट किया है। दो बार वनडे व दो बार टेस्ट में उन्होंने सचिन का विकेट चटकाया। भारत के खिलाफ केर्न्स ने 8 टेस्ट में 34.27 की औसत से 377 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा। साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ 19 टेस्ट विकेट भी लिए वनडे फॉर्मेट में केर्न्स भारत पर ज्यादा भारी रहे।
उन्होंने 32 मैचों में 34.91 के औसत से 838 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 शतक ठोके। इसके अलावा उन्होंने 25 विकेट भी अपने नाम किये थे। वहीं केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 मैच खेले। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 8273 रन बनाए और उन्होंने 420 विकेट भी चटकाए। फिलहाल पूरा क्रिकेट जगत इस दिग्गज खिलाड़ी की सलामती की दुआं कर रहा होगा, ताकि वह जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाएं।