न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी को दिल के ऑपरेशन के दौरान मार गया लकवा

author-image
Sonam Gupta
New Update
Chris Cairns

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस केर्न्स (Chris Cairns) की स्थिति इस वक्त अच्छी नहीं है, क्योंकि दिल के ऑपरेशन के दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनके पैरों में लकवा मार गया है। क्रिस कीवी टीम के लिए एक वक्त पर बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी थे, जिन्होंने ना केवल बल्ले से बल्कि गेंदों से भी खूब शानदार प्रदर्शन किया था। इस बात की गवाही उनके आंकड़े खुद बयान करते हैं।

ऑपरेशन के दौरान मार गया लकवा

Chris Cairns

न्यूजीलैंड ने विश्व क्रिकेट को तमाम बड़े व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी दिए हैं, उनमें से एक नाम Chris Cairns का भी है। इस खिलाड़ी ने अपने करियर के दौरान टीम के लिए गेंद व बल्ले दोनों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मगर आज ये खिलाड़ी मुश्किल स्थिति में है। दरअसल, दिल की सर्जरी के दौरान उन्हें ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनके पैरों में लकवा मार गया है। यानि अब वह अपने पैरों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। हालांकि उपचार से इसमें इम्प्रूवमेंट हो सकता है।

केर्न्स कैनबरा लौट गए हैं, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। Chris Cairns के वकील एरोन लॉयड ने शुक्रवार को स्टफ डॉट को डॉट एनजेड में जारी बयान में कहा कि, केर्न्स की जिंदगी बचाने के लिए दिल का ऑपरेशन किया गया, जिसके दौरान वह स्पाइनल स्ट्रोक का शिकार हुए। इससे उनके पैरों में लकवा मार गया है।अब वह ऑस्ट्रेलिया में रीढ की हड्डी के विशेष अस्पताल में इलाज करायेंगे।

कुछ ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

Chris Cairns

अपने जमाने में न्यूजीलैंड के सबसे बड़े मैच विनर माने जाने वाले क्रिस केर्न्स (Chris Cairns ) विश्व क्रिकेट में एक बड़ा नाम रहे हैं। इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 मैच खेले। इंरनेशनल क्रिकेट में 8273 रन बनाए और उन्होंने 420 विकेट भी चटकाए। फिलहाल पूरा क्रिकेट जगत इस दिग्गज खिलाड़ी की सलामती की दुआं कर रहा होगा, ताकि वह जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाएं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम