भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में फिलहाल तो मेहमान टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है। लेकिन इंग्लिश टीम वापसी करने की ओर बढ़ रही है, क्योंकि भारत के बनाए 364 रनों के जवाब में मेजबानों ने दूसरे दिन 119-3 का स्कोर बना लिया है। भारत के लिए चिंता की बात है कि जो रूट क्रीज पर डटे हुए हैं। इस बीच मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बयान दिया है कि Ravichandran Ashwin की गैरमौजूदगी भारत को परेशान कर सकती है।
एक भी तेज गेंदबाज नहीं बना सका अच्छा स्कोर
नॉटिंघम टेस्ट मैच में भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। जहां, जसप्रीत बुमराह ने 3 चौके व 1 छक्के की मदद से 28 रन भी बनाए थे। लेकिन लॉर्ड्स में ऐसा देखने को नहीं मिला और बुमराह और शमी शून्य पर आउट हो गए। तो वहीं इशांत शर्मा भी 8 रन ही बना सके। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
"चलो निष्पक्ष और ईमानदारी से बात कर, तो टेलेंडर्स की गिनती काफी थी। शमी, सिराज, बुमराह, ईशांत - मेरा मतलब है कि आप बहुत अधिक रन की उम्मीद नहीं करते हैं। इसलिए ये नुकसान की बात रही, कि भारत के चारों तेज गेंदबाजों में से कोई बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे सका।”
चौथे-पांचवें दिन होगी स्पिन की जरुरत
नॉटिंघम टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी 4 तेज गेंदबाज व 1 स्पिनर के साथ उतरना वाजिब समझा। स्पिनर के रूप में टीम ने Ravichandran Ashwin के बजाए एक बार फिर रविंद्र जडेजा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि पिच पर चौथे व पांचवें दिन स्पिनर्स की जरुरत पड़ सकती है। चोपड़ा ने अपने YouTube चैनल पर कहा,
"आपने अश्विन को नहीं खिलाया है और यह पिच धीमी हो रही है। किनारे भी नहीं चल रहे हैं और यह एक और चीज है जो इस टेस्ट मैच की एक नियमित विशेषता होने वाली है कि पिच धीमी और थोड़ी गेंद थोड़ा रुक कर आ रही है। आपको स्पिन की जरूरत है चौथे और पांचवें दिन, यह लगभग तय है।"
Ravichandran Ashwin का ना खेलना निराशाजनक
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर Ravichandran Ashwin को अब तक इंग्लैंड सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है। जबकि वह पिछले काफी वक्त से अच्छी लय में चल रहे हैं। हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी उन्होंने इंग्लिश परिस्थितियों में 4 विकेट चटकाए थे। हालांकि टीम मैनेजमेंट अब तक खेले गए दो मैचों में 4 पेसर्स व 1 स्पिनर के साथ उतरी है, जिसमें जडेजा को प्राथमिकता दी गई है।