IND vs SA: Shardul Thakur से इस पूर्व खिलाड़ी को मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

author-image
Mohit Kumar
New Update
Shardul Thakur

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2 मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहले टेस्ट में शानदार जीत हासिल की थी, तो वहीं इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मात दी। लेकिन भारत की हार के बाद भी इंडियन टीम के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरते नजर या रहे हैं। अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने शार्दूल को लेकर अपने नजरिए के लिए माफी मांगी है।

टीम में शार्दूल के चयन को लेकर उठाए थे सवाल

team india Shardul Thakur-Dean Elgar

जोहानिसबर्ग के मैदान में भले ही भारत दूसरा टेस्ट मैच हार गया हो, लेकिन शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) का प्रदर्शन लाजवाब था। शार्दूल ने विरोधी टीम की पहली पारी में 7 विकेट झटके थे। उनके इस प्रदर्शन से उनके आलोचकों को जवाब मिल गया था।

इसी कड़ी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूद समय में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कमेंटरी करने वाले आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम में शार्दूल के चयन को लेकर सवाल उठाए थे। लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच में शार्दूल लाजवाब प्रदर्शन के बाद आकाश ने अपनी गलती मानी और शार्दूल की खूब तारीफ की।

शार्दूल (Shardul Thakur) की काबिलियत पर था संदेह

Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा ने कहा था कि

"निजी तौर पर मैं उन लोगों में से एक था जिन्होंने सवाल पूछे. अगर वह रन नहीं बना रहा है और किसी भी हालात में विकेट नहीं ले रहा है क्योंकि अगर आप चौथे गेंदबाज हैं, तो आपको गेंदबाजी नहीं मिलती है। जब उसने सात विकेट लिए थे, तब भी उसने पहले 35 ओवर में केवल एक गेंद डाली थी। इसलिए, अगर आपको 35 ओवरों में नहीं उतारा जाता है और आप रन बनाने में सक्षम नहीं हैं, जो कि पहली दो या तीन पारियों में हुआ था, तो टीम में आपकी जगह पर सवाल है क्योंकि तब आप चौथे तेज गेंदबाज को खेलेंगे।"

आकाश चोपड़ा ने शार्दूल की जमकर तारीफ की

IND vs SA, TEAM INDIA

इसके आगे आकाश ने दूसरे टेस्ट मैच के मद्देनजर शार्दूल (Shardul Thakur) की तारीफ करते हुए कहा कि

"शानदार स्पेल से इस टेस्ट मैच को अपने कंधों पर ले लिया. उन्होंने सात विकेट लिए, जो एक बड़ी उपलब्धि है। उसके बाद, उन्होंने बल्ले से महत्वपूर्ण 28 रन बनाए जिससे भारत को 239 की बढ़त मिली। तो मेरी राय में, लॉर्ड ठाकुर बिल्कुल अभूतपूर्व हैं"

cricket Shardul Thakur IND vs SA 2021-22