बड़े चाव से सांप और बिच्छू खाता है यह क्रिकेटर, हर दिन नाश्ते में चाहिए 10 जिंदा केकड़े

author-image
Nishant Kumar
New Update
Chinese cricket team cricketer Wei Guo Lei eats snakes and scorpions

Cricketer: कई क्रिकेटर अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. वह बेहतरीन फिटनेस के लिए उचित आहार का पालन करते हैं, जिसमें चिकन से लेकर दूध दही तक सब कुछ शामिल है, जहा कुछ खिलाड़ी उचित स्वच्छ डाइट का पालन करते हैं. तो इसी बीच एक ऐसा क्रिकेटर सामने आया है, जिसकी डाइट काफी अजीब और चौंकाने वाली है. क्योंकि यह खिलाड़ी अपने आहार में कीड़े, सांप और बिच्छू आदि खाता है. आपने अक्सर डिस्कवरी चैनल पर लोगों को जंगलों में इस तरह खाना खाते हुए देखा होगा. क्रिकेट के जगत में अब एक ऐसा ही खिलाड़ी सामने आया है. आइए आपको बताते कौन है ये खिलाड़ी?

सांप और बिच्छू खाता है ये Cricketer!

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/blog/wp-content/uploads/2013/05/big-scorpions.jpg

दरअसल , सांपों और बिच्छुओं को खाने वाला क्रिकेटर (Cricketer)कोई और नहीं बल्कि चीन के ओपनिंग बल्लेबाज वेई गुओ लेई हैं. आपको बता दें कि चीन का ये ओपनिंग बल्लेबाज अपने अजीबो-गरीब खाने की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. भारत के पड़ोसी देश चीन की क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अपने खाने में सांप और बिच्छू के सूप का सेवन करते हैं. वह सिर्फ सांप-बिच्छू ही नहीं बल्कि कीड़े-मकौड़े भी खाते हैं. इन चीज़ों के बिना उनका नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना अधूरा रहता है.

वेई गुओ लेई ऐसा खाना क्यों खाते

 Chinese cricket team cricketer Wei Guo Lei eats snakes and scorpions

हालाँकि, चीनी क्रिकेट टीम के क्रिकेटर (Cricketer) वेई गुओ लेई के इस वजह से ऐसा खाना खाते हैं. क्योंकि वह चीन से हैं. मालूम हो कि चीनी लोग मांसाहारी भोजन के मामले में थोड़े अलग हैं. ये उन जानवरों को भी खाते हैं, जिन्हें दूसरे देशों में खाने की प्राथमिकता नहीं दी जाती. हालाँकि, यहाँ सामान्य खाना भी खाया जाता है.

वेई गुओ लेई का क्रिकेट करियर कैसा था?

इसके अलावा अगर 22 साल के क्रिकेटर (Cricketer) वेई गुओ लेई के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 141 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 12.81 और स्ट्राइक रेट 79.21 रहा. इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है, जो म्यांमार के खिलाफ था. इस दौरान उनके बल्ले से 70 रनों की पारी देखने को मिली. इन 11 पारियों में उन्होंने 11 चोक और 5 छक्के लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिरी 2 टेस्ट के लिए अजीत अगरकर ने किया नई टीम का ऐलान, इन मैच विनर्स की हुई छुट्टी

Cricketer