VIDEO: बीच मैच में स्कूटर लेकर घुसा बच्चा, सामने आया मुकाबले के दौरान का अजीबोगरीब नज़ारा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
play stopped during cricket match by scooter in england- Watch video

दुनियाभर में क्रिकेट (Cricket) का जुनून आए दिन फैंस के बीच देखने को मिलता ही रहता है. मैच के दौरान कई बार ऐसे वाकया हो जाते हैं जिसकी चर्चा सालों-साल होती रहती है. इन दिनों भारत में जहां आईपीएल 2022 का डंका बज रहा है तो वहीं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट ने धूम मचा रखा है. इसी के साथ ही इंग्लैंड में खेली जाने वाली क्लब क्रिकेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. क्रिकेट (Cricket) के दौरान ऐसा वाकया शायद ही आपने कभी देखा होगा.

लाइव मैच के दौरान स्कूटर लेकर घुसा बच्चा

During the live match, the child entered the field with a scooter

दरअसल मैच के दौरान कई बार आपने फैंस को मैदान पर घुसते हुए देखा होगा. लेकिन, स्कूटर पर लाइव मैच के दौरान किसी को जाते हुए देखने की आप तो कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. लेकिन, ऐसी घटना इंग्लैंड में खेले जा रहे एक क्लब क्रिकेट (Club Cricket) मैच से आई है. जहां पर एक बच्चा स्कूटर लेकर घुस गया. इस घटना के बाद मुकाबले को रोकना पड़ा.

हैरानी की बात को यह है कि सिक्योरिटी को चकमा देते हुए ये बच्चा पिच तक भी पहुंच गया और मज़े से अपना स्कूटर चलाता रहा और खिलाड़ी इस बच्चे के जाने का इंतजार करते रहे. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद इसे फैंस लगातार साझा कर रहे हैं और इसे अब तक 28 हजार से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है.

भारत में देखने को मिल चुकी है ऐसी घटना

Engaland county cricket

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब लाइव मैच के दौरान ये बच्चा पिच तक पहुंचता है तो कमेंटेटर्स आप में चीखते हुए सुनाई देते हैं. हालांकि क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर ऐसी घटना पहली बार देखने को नहीं मिली है. इससे पहले  भी इस तरह के वाकया सामने आ चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसी घटना भारत में खेले गए मैच के दौरान भी देखने को मिली है.

गौरतलब है  कुछ समय पहले रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान एक शख्स मैदान पर सीधे कार लेकर घुस आया था. जी हां दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मैच में उस दौरान अजीब घटना देखने को मिली थी. उस दौरान मैच में गौतम गंभीर, इशांत शर्मा जैसे कुछ अंतरराष्ट्रीय सितारे भी रणजी हिस्सा थे. वाकई ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है ताकि क्रिकेट (Cricket) के दौरान घटना होने से पहले उसे रोका जा सके.

county cricket