मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बताया उसका नाम जिसकी वजह से मिला श्रेयष अय्यर को भारतीय टीम में जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि "श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन सभी तरह के फॉर्मेट में उत्कृष्ट रहा है। इसमें देखा जाए तो टेस्ट, वनडे, टी-

author-image
NISHANT
New Update
फिर आया अय्यर नाम का तूफान, तोड़ा 21 साल पुराना सचिन का रिकॉर्ड

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार से शुरू हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद ही कीवि टीम से तीन मैचों की ही टी-20 सीरीज भी खेलेगी। इस टी-20 सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान किया। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में हुए भारतीय टी-20 टीम के चयन में दो नए चेहरो को मौका दिया गया है। इन दो नए चेहरो में एक मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और एक हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं।

publive-image

श्रेयस अय्यर को मिला भारतीय टीम का टिकट

मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से जबरदस्त प्रभाव छोड़ रहे हैं। श्रेयस अय्यर समय के साथ अपने प्रदर्शन में भी लगातार निखार ला रहे हैं। श्रेयस अय्यर घरेलु क्रिकेट में तो शानदार प्रदर्शन कर ही रहे हैं साथ ही पिछले दो-तीन आईपीएल से भी अपने प्रदर्शन में चार चांद लगा दिए। श्रेयस अय्यर ने भारत ए के लिए खेलते हुए भी अपने बल्लेबाजी से चमकदार प्रदर्शन किया। ऐसे में श्रेयस अय्यर के इन सभी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें आखिरकार टीम इंडिया का टिकट मिल ही गया।

publive-image

श्रेयस अय्यर को उनके शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम

श्रेयस अय्यर पहली बार भारतीय सीनियर टीम में शामिल किए गए हैं। श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में खेलने का भी मौका दिया जा सकता है। श्रेयस अय्यर के चयन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने जबरदस्त तारीफ करते हुए माना कि श्रेयस अय्यर को उनके तीनों ही फॉर्मेट के शानदार प्रदर्शन का ईनाम दिया गया है।

publive-image

पिछले कुछ समय से श्रेयस कर रहे हैं हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि "श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन सभी तरह के फॉर्मेट में उत्कृष्ट रहा है। इसमें देखा जाए तो टेस्ट, वनडे, टी-20 या फिर आईपीएल को ही देख ले जहां भी देखा इन्होनें शानदार प्रदर्शन दिखाया है। तो हम इसी नीति को ध्यान में रखकर ही टीम का चयन करते हैं। अगर हम किसी खिलाड़ी को टीम में ले रहे हैं तो हम इसमें उनको कुछ विस्तार करने के लिए मौका देंगे। हम उनके साथ कुछ अहम बिंदु को जारी रखेंगे और देखेंगे कि वो सफल हो जाए।"

publive-image

msk prasad shreyas iyer