भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लय में लौट चुके हैं। लीड्स टेस्ट में 91 रन बनाने के बाद अब ओवल के मैदान पर भी पुजारा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी हुई है। अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे पुजारा ने अपने खेलने के तरीके में कुछ बदलाव किया है। जिसके बाद वह अब तक इंग्लैंड सीरीज की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाते दिखे हैं।
Cheteshwar Pujara दूसरी पारी में बना रहे स्कोर
भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस सीरीज की शुरुआत में भले ही रन बनाने में संघर्ष करते दिखे हो, लेकिन एक बार जब बल्लेबाज ने लय पकड़ी है, तो वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। यदि अब तक के आंकड़ों पर गौर करें, तो पुजारा पहली पारी में भले ही ज्यादा सफल ना हो सके हो, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बड़े-बड़े स्कोर बनाए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा 45 रन पर आउट हुए थे। इसके बाद लीड्स में दूसरी पारी में वह शतक से चूक गए और 91 रन बनाने में सफल रहे। अब ओवल में भी उनके बल्ले से अर्धशतक निकला, जबकि इसी दौरान उनकी पहली पारी के स्कोर पर गौर करें, तो लॉर्ड्स में 9, लीड्स में 1 व ओवल में 4 रन पर आउट हुए थे।
पुजारा-रोहित की जोड़ी
भारतीय टीम को ओवल टेस्ट मैच में यदि जीत दर्ज करनी है, तो यकीनन दूसरी पारी में बल्लेबाजों को दम दिखाना जरुरी था। अब जबकि रन बनाना जरुरी था, तो भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और दूसरी पारी में पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 83 रनों की साझेदारी की और फिर रोहित-Cheteshwar Pujara क्रीज पर 140+ साझेदारी की।
इस बात में शक नहीं है कि सीरीज के शुरुआती मैच में पुजारा रन नहीं बना सके थे, लेकिन फिर उन्होंने लय हासिल की। खास बात ये दिखी है कि पुजारा सिर्फ क्रीज पर टिकने को नहीं बल्कि रन बनाने की ओर देख रहे हैं और अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।