Cheteshwar Pujara: खराब फॉर्म के कारण चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली। हालांकि अब इस खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए अपनी खतरनाक फॉर्म दिखाई है। इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट रॉयल लंदन वनडे कप में खेलते हुए इस खिलाड़ी ने शतक जड़ दिया है। बता दें कि पिछले 3 मैचों में ये उनका दूसरा शतक है। अपनी इस तूफानी पारी से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
शतकीय पारी खेल Cheteshwar Pujara ने दिलाई अपनी टीम को जीत
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ शतक जड़ा। साथ ही अपनी टीम को जीत दिलाई है । पुजारा ने 105 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 117 रन पर नॉटआउट लौटे। पुजारा के नाबाद शतक की बदौलत ससेक्स ने समरसेट के खिलाफ 319 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। अपने पहले तीन मैच हारने के बाद ससेक्स की यह पहली जीत है। यह पुजारा का तीन मैचों में दूसरा शतक है।
पुजारा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस मैच में समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्टिस कैंपर और एंड्रयू उमेद के शतकों की बदौलत 318 रन बनाए। जवाब में ससेक्स की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 113 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 117 रन बनाकर टीम को 49वें ओवर में जीत दिला दी। इस शतक के साथ पुजारा के 4 मैचों में 302 रन हो गए हैं। वह लंदन कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। पृथ्वी शॉ फिलहाल लीड में हैं। शॉ को दोहरे शतक (244 रन) का फायदा हुआ।
दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने डर्बीशायर के खिलाफ पिछले मैच में 61 गेंदों पर 56 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने इस महीने की शुरुआत में नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार तीन मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। रॉयल लंदन कप के इस सीजन में पुजारा ने 4 मैचों में 151 की औसत से 302 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शीर्ष स्थान पर भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 304 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने संन्यास से लिया यू-टर्न! अब भारत नहीं बल्कि इस विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट