वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल मैच में फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया गया।
जिसके बाद उन्होंने मौजूद समय में जारी दलीप ट्रॉफी 2023 का रुख किया। इस टूर्नामेंट में वह प्रियांक पंचाल की अगुवाई वाली टीम वेस्ट ज़ोन के लिए खेल रहे हैं। इस बीच सेंट्रल ज़ोन के साथ हुए एक मैच में शतक जड़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने चयनकर्ताओं के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है।
Cheteshwar Pujara ने जड़ा शतक
वेस्ट ज़ोन और सेंट्रल ज़ोन के बीच दलीप ट्रॉफी 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। 5 जुलाई से शुरू हुए इस मैच में प्रियंक पंचाल की अगुवाई वाली टीम वेस्ट ज़ोन का दबदबा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया। इस बीच भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की प्रभावशाली पारी देखने को मिली। विपक्षी टीम के खिलाफ उनके बल्ले ने जमकर आग उगली।
यह भी पढ़ें - 150 की रफ्तार, 1 पारी में 6 विकेट लेकर मचाया हाहाकार, उमरान मलिक का करियर बर्बाद करने आया UP का शेर
Cheteshwar Pujara ने खेली शानदार पारी
दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसकी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया। इस श्रृंखला में ड्रॉप हो जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने दलीप 2023 का रुख किया और वहां शतकीय पारी खेल दर्शकों प्रभावित किया। उन्होंने 278 गेंदों पर 133 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 14 चौके और 1 छक्का देखने को मिला।
डब्ल्यूटीसी में हुए थे Cheteshwar Pujara फ्लॉप
जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। जहां चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में शामिल किया गया और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें अंतिम एकदश में जगह दी। लेकिन वह इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। टीम इंडिया की दोनों पारियों के दौरान उनका बल्ला खामोश रहा। जिसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि उनके टेस्ट करियर का जल्द ही अंत हो सकता है।