टीम इंडिया की नई दीवार माने जाने वाले टेस्ट स्पेसलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले कुछ दिनों से निराशाजनक फॉर्म से जूंझ रहे हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया फिर इंग्लैंड और अब टेस्ट चैंपियनशिप फाइवल। लगातार वह खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं। अब ऐसे में क्रिकेट गलियारों में ये बात शुरु हो गई है कि पुजारा को ड्रॉप किया जा सकता है। तो ऐसे में अब केएल राहुल, पुजारा का विकल्प बन सकते हैं।
Cheteshwar Pujara हो रहे लगातार फ्लॉप
भारत के टेस्ट स्पेसलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले काफी वक्त से आउट फॉर्म ही नजर आ रहे हैं। फिर चाहें आप ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को ले लीजिए, या फिर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज को। ऑस्ट्रेलिया में पुजारा ने 271 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 133 रन बनाए थे।
इसके अलावा पुजारा ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी निराश किया है। क्योंकि वह पहली पारी में 54 गेंद खेलकर सिर्फ 8 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी कुछ ऐसा ही नजारा रहा, क्योंकि वह 80 गेंदों पर सिर्फ 15 रन ही बना सके। लगातार इस तरह का प्रदर्शन Cheteshwar Pujara के लिए अच्छा नहीं होने वाला है और अब उन्हें इंग्लैंड दौरे के बाद ड्रॉप किया जा सकता है। हालांकि यदि पुजारा के ऑल ओवर करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 85 मैचों की 142 पारी में 6 हजार 244 रन बनाए हैं और कई बडे़ मैचों में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
केएल राहुल हो सकते हैं पुजारा का विकल्प
केएल राहुल ने साल 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था और दूसरे ही मुकाबले में टेस्ट शतक जड़ अपने इरादे साफ कर दिए थे। हालांकि, टेस्ट डेब्यू के बाद वह नियमित रूप से टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना सके और लगातार अंदर बाहर होते रहे।
लेकिन अब वह Cheteshwar Pujara का स्थान टीम में ले सकते हैं। इसके पीछे की खास वजह हाल फिलहाल के समय में उनकी शानदार फॉर्म रही है। घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भी उन्होंने दमदार खेल दिखाया है और टेस्ट टीम में भी 15 सदस्य टीम का हिस्सा है। राहुल ने अभी तक कुल 36 टेस्ट मैच खेले हैं और 34.59 की औसत के साथ 2006 रन बनाए हैं। 60 पारियों में उनके खाते में पांच शतक और 11 अर्धशतक भी दर्ज है।