ind vs eng
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जबकि पांचवें मैच 7 मार्च से 11 मार्च तक खेल जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज के तीन मैच जीतकर 3-1 की बढ़त बना ली है। इसमें युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है।

ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों ने अपनी परफ़ोर्मेंस से सभी का दिल जीता है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि इन खिलाड़ियों को लंबे समय से भारतीय चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं।

लिहाजा, इनके पास अब संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है ये तीन खिलाड़ी जो भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आइए नजर डालते हैं इन तीन खिलाड़ियों पर….

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

अजिंक्य रहाणे

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज खत्म होते ही ये 3 सीनियर खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान! एक को तो बोर्ड ने दी चेतावनी

इस लिस्ट का सबसे पहला नाम धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का है। साल 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाला ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा बनता नहीं दिख रहा है। इन्हें अक्सर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है।

अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की ओर से अपना अंतिम मैच साल 2023 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें न तो दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया गया और न ही इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों ने टेस्ट टीम में अपना स्थान बना लिया है। ऐसे मे अब अजिंक्य रहाणे के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse