IND vs SA: Cheteshwar pujara और Ajinkya Rahane पर बुरी तरह भड़के फैंस, करियर को बताया खत्म

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Cheteshwar pujara-rahane troll on social media

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब रही. लेकिन, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) फिर से असफल रहे. मयंक अग्रवाल भी बड़ी पारी खेलने से चूक गए. केएल राहुल की कप्तानी में जोहान्सबर्ग में उतरी टीम इंडिया ने लंच होने से पहले ही अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं. मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर मार्को का शिकार हुए. तो वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) और रहाणे ने फिर से फैंस को निराश करने में कमी नहीं छोड़ी. लंच होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए है.

इन 2 खिलाड़ियों पर बरसा फैंस का गुस्सा

Cheteshwar pujara-rahane

जोहान्सबर्ग में उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी एक बड़ी साझेदारी करने से चूक गई. केएल राहुल क्रीज पर जहां जम चुके हैं. वहीं मयंक अग्रवाल एक बार फिर जल्दी पवेलियन लौट गए. जेन्सन के ओवर में उन्होंने गेंद को हिट करने की कोशिश की. लेकिन, बॉल अग्रवाल के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए सीधा विकेटकीपर के ग्लव्स में समा गई.

इस विकेट के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) और रहाणे से उम्मीदें थी. लेकिन, दोनों ही खिलाड़ी बैक टू बैक अपना विकेट देकर वापस पवेलियन लौट गए. ऐसे में फैंस इन दोनों ही खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़क गए हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Mayank Agrawal को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/abani1991/status/1477941328948301827?s=20

https://twitter.com/Shashidhar345/status/1477941541427576834?s=20

https://twitter.com/onlycricketer/status/1477941535123509250?s=20

https://twitter.com/Muja_q_Nikala/status/1477942038301757448?s=20

https://twitter.com/rangani21/status/1477941699506630658?s=20

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

ajinkya rahane cheteshwar pujara IND vs SA Johannesburg Test 2022