IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा पर फिर फूटा फैंस का गुस्सा, रिटायरमेंट की दी सलाह, लंच तक भारत को लगे 3 झटके

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Cheteshwar pujara-Rohit

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अहम मुकाबला केनिंग्टन ओवल में शुरू हो चुका है. टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara), रोहित शर्मा और केएल राहुल के तौर पर 3 महत्वपूर्ण झटके लग चुके हैं. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लिश कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. इंग्लैंड के कप्तान का यह फैसला कहीं ना कहीं इंग्लैंड के लिए लंच होने तक सही साबित हुआ है.

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज पर निकाला फैंस ने गुस्सा

Cheteshwar pujara PC : ESPN

लंच होने तक भारतीय टीम को लगातार 3 बड़े शॉक लगे हैं. जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि, ओवल में भारत के लिए स्कोर करना वाकई बेहद कठिन है. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे के बजाय चौथे नंबर पर रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया है. लेकिन, भारतीय फैंस के गुस्से का शिकार एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) को करना पड़ रहा है. लीड्स मैच की दूसरी पारी में 91 रन बनाने वाले बल्लेबाज ना आज सिर्फ 4 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं.

publive-image

एक तरफ जहां उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस खरी-खोटी सुना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई सारे यूजर्स रोहित शर्मा (Rohit sharma) की भी बल्लेबाजी से कुछ खास खुश नहीं हैं. दरअसल हिटमैन ने काफी अच्छी शुरूआत की थी. लेकिन, इसका फायदा वो सही तरीके से उठा नहीं सके और महज 11 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को अपना विकेट थमा बैठे. 25 ओवर में भारत ने लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाया है.

सोशल मीडिया पर Cheteshwar pujara और Rohit को लेकर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

रोहित शर्मा चेतेश्वर पुजारा केएल राहुल भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021