ENG vs IND: चेतेश्वर पुजारा की जगह अगले मैच में इस बल्लेबाज को मिल सकता है मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
cheteshwar pujara

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले काफी वक्त से अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। नॉटिंघम टेस्ट में सस्ते में आउट होने के बाद सभी को उम्मीद थी कि वह लॉर्ड्स में टीम के लिए बड़ी पारी खेलेंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ और एक बार फिर वह बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। पुजारा सिर्फ 9 (23) रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए। ऐसे में अब अगले मैच में उनका प्लेइंग इलेवन में बने रहना मुश्किल दिख रहा है।

Cheteshwar Pujara लगातार हो रहे फ्लॉप

इस मैच से पहले नॉटिंघम टेस्ट में भी पुजारा का फ्लॉप शो देखने को मिला था। नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में पुजारा सिर्फ 4 रनों के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इससे पहले भी चेतेश्वर पुजारा ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा निराश किया था। आपकों जानकर हैरानी होगी लेकिन अपनी पिछली 10 पारियों में पुजारा ने मात्र 105 रन बनाए हैं।

इन 10 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक तक देखने को नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पुजारा का बल्ला लगातार शांत चला आ रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज, उसके बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और अब इंग्लैंड दौरे पर भी पुजारा नाम की दिवार ढ़हती नजर आ रही है।

पुजारा की जगह शॉ को मिल सकता है मौका

Cheteshwar Pujara

पहले दोनों टेस्ट मैचों में फ्लॉप होने के बाद अब तीसरे टेस्ट से चेतेश्वर पुजारा की टीम से छुट्टी नजर आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पुजारा के स्थान पर युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया जा सकता है। वैसे कहने को तो शॉ एक सलामी बल्लेबाज है, लेकिन टॉप ऑर्डर में पुजारा की जगह बखूबी ले सकते हैं।

खास बात ये है कि, शॉ मौजूदा समय में बहुत ही शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भी पृथ्वी शॉ ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा था। अभी तक खेले 5 टेस्ट मैचों में पृथ्वी शॉ ने 42.38 की बढ़िया औसत के साथ 339 रन बनाए हैं। 9 पारियों में उनके नाम पर एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज है।

टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड बनाम भारत