New Update
भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने असीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करके कई रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन अब उनका भारतीय टीम से पत्ता लगभग कट चुका है। लंबे समय से चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह (Cheteshwar Pujara) संन्यास का ऐलान कर दूसरे देश से खेलने का फैसला ले सकते हैं।
Cheteshwar Pujara ने किया अचानक संन्यास का ऐलान
- बाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में खुद को भारतीय टीम का स्तम्भ साबित किया है। साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट का आगाज करने वाले इस खिलाड़ी ने असीमित ओवर के क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
- इस फॉर्मेट में उन्होंने सात हजार से भी ज्यादा रन बनाए। एक समय में चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी थी। लेकिन अब उनके लिए टीम में जगह बना पाना भी मुश्किल हो रहा है।
- सीमित और असीमित ओवर क्रिकेट के दोनों ही प्रारूपों में भारतीय चेंजर्ट चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था।
इस देश के लिए खेल सकते हैं Cheteshwar Pujara
- पिछले साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए वह टीम के साथ इंग्लैंड गए थे। लेकिन इस अहम मुकाबले में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए।
- जब टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, तब चेतेश्वर पुजारा सस्ते में आउट हो गए। उनके इस प्रदर्शन ने सिलेक्टर्स को खासा निराश किया और उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को अनदेखा करना शुरू कर दिया।
- वहीं, बात की जाए सीमित ओवर के क्रिकेट की तो चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को वनडे क्रिकेट में आखिरी बार साल 2013 में एक्शन में देखा गया था। चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट मैच की 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं।
ऐसा रहा है Cheteshwar Pujara का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन
- इस दौरान उनका औसत 43.61 का रहा और उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टेस्ट में तीन दोहरे शतक भी जमाए हैं।
- इसके अलावा पांच एकदिवसीय मैच में उनके नाम 51 रन दर्ज हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा को कभी डेब्यू करने का मौका ही नहीं मिला।
- हालांकि, अब लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर होने की वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि चेतेश्वर पुजारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, ताकि वह अपना पूरा ध्यान इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट पर दे सके।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मचाया है धमाल
- इस टूर्नामेंट में चेतेश्वर पुजारा ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। वह बहुत समय से काउंटी क्रिकेट का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है।
- ऐसे में यह कहना गलत नहीं है होगा कि वह टीम इंडिया को अलविदा कहकर काउंटी का साथ चुन सकते हैं। उन्होंने 271 फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 271 मुकाबलों में 20899 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 65 शतक और 80 अर्धशतक जड़े हैं।
- चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैम्पियनशिप के 36 मुकाबले खेलते हुए 2749 रन जड़े हैं। इसके अलावा वह सक्सेस काउंटी क्लब के कप्तान की भूमिका भी निभाते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां