VIDEO: चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी से दहली अंग्रेजी सरजमीं, मैदान छोड़ भागे गेंदबाज, महज इतनी गेंदों में फिफ्टी ठोक मचाया कोहराम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Cheteshwar Pujara (4)

भारत के सलामी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा का साल 2023 अच्छा नहीं रहा. उन्होंने पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में निराश किया और बाद में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भी उनका बल्ले नहीं चला, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया. हालांकि इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी चैंपिंयनशिप में उनका बल्ला बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने डरहम के खिलाफ शानदार पारी का मुज़ायरा पेश किया.

Cheteshwar Pujara ने ठोकी तूफानी फिफ्टी

Cheteshwar pujara (5)

काउंटी क्रिकेट डिविज़न 2 में डरहम बनाम ससेक्स के बीच 3 सितंबर को मैच खेला गया था. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)ने पहली पारी में निराश किया लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 106 गेंद का सामना करते हुए 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस पारी में 4 चौके शामिल थे. बता दें कि चेतेश्वर पुजारा को इस साल ही ससेक्स का कप्तान भी नियुक्त किया गया था. उन्होंने इस सीज़न सेसक्स की ओर से रनों का अंबार भी लगाया है. हालांकि डरहम के ख़िलाफ़ खेले गए मुकाबले में उनकी टीम को हार का समान करना पड़ा था.

डरहम ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

Cheteshwar pujara (6)

इस मैच में ससेक्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 266 रन बनाए थे, जिसके जवाब में डरहम की टीम ने 505 रनों का स्कोर खड़ा किया था. डरहम की ओर से तीन बल्लेबाज़ों ने शतकीय पारी खेली थी. दूसरी पारी में ससेक्स ने 295 रन बनाए थे. वहीं चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए डरहम ने 7 विकेट रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया. ससेक्स की ओर से दोनों पारी में कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सक.

Cheteshwar Pujara का इंटरनेशल करियर

Cheteshwar pujara (7)

साल 2023 में टीम इंडिया की ओर से औसतन प्रदर्शन करने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 मैच की खेली गई टेस्ट सीरीज़ से नज़रअंदाज़ कर दिया गया था. वहीं बात उनके करियर की करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिएल 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 43.71 की औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 19 शतक के साथ-साथ 35 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. उनके नाम टेस्ट में 3 दोहरे शतक भी दर्ज हैं. 5 वनडे खेलते हुए उन्होंने 10.2 की औसत के साथ 51 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india cheteshwar pujara Sussex county championship 2023