टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने निकाला अपना गुस्सा, विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से मचाया कोहराम, ठोक डाले इतने रन
Published - 01 Dec 2023, 09:42 AM

Table of Contents
Cheteshwar Pujara: भारतीय स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया गया. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की है. इन दिनों बीसीसीआई की ओर से विजय हज़ारे ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे हैं. विजय हज़ारे में सौराष्ट्र की ओर से हिस्सा लेते हुए चेतेश्वर पुजारा ने भी कमाल की पारी खेली और अपनी टीम के लिए वन मैन आर्मी की तरह लड़ते रहे.
Cheteshwar Pujara ने तूफानी अंदाज में ठोकी फिफ्टी
दरअसल 1 दिसंबर को विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में सौराष्ट्र बनाम मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में सौरष्ट्र की ओर से हिस्सा लेते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने ऐसे समय पर अपनी टीम के लिए अहम योगदान निभाया, जब मुंबई खी घातक गेंदबाजडी युनिट के आगे सौऱाष्ट्र के बल्लेबाज़ एक के बाद पवेलियन लौट रहे थे, लेकिन उन्होंने अंतिम तक टीम के लिए नाबाद योगदान निभाया. टीम का कोई भी खिलाड़ी पुजारा का साथ नहीं दे पाया, जिसकी वजह से टीम एक सम्मानजनक टोटल तक नहीं पहुंच पाई.
चेतेश्वर पुजारा ने पेश किया शानदार पारी का मुज़ायरा
इस मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की टीम सौराष्ट्र पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. टीम के सलामी बल्लेबाज़ अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे. इसके बाद पुजारा ने मोर्चा संभाला और 114 गेंद में 55 रनों की पारी खेली. इस पारी में 1 में 1 छक्का और 5 चौका शामिल है. उन्होंने 48.24 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. हालांकि पुजारा के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेला सका, जिसकी वजह से सौराष्ट्र ने केवल 144 रन बनाए.
बेहतरीन करियर के मालिक हैं पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए साल 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच में 43.60 की औसत के साथ 7195 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 5 वनडे मैच में उन्होंने 10.20 की खराब औसत के साथ केवल 51 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं. भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने 7 जून 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, अचानक इस फॉर्मेट को छोड़ा, सदमे में क्रिकेट फैंस
Tagged:
team india Vijay Hazare Trophy 2023/24 cheteshwar pujara