Team India vs New Zealand के बीच गुरुवार से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें जोरों-शोरों से तैयारियां कर रही हैं। कई खिलाड़ियों के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर संदेह जताया जा रहा है। लेकिन अब एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने ये साफ कर दिया है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) अंतिम ग्यारह में खेलते जरूर नजर आएंगे।
कानपुर टेस्ट में खेलेंगे Shubman Gill
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया। उस दौरे पर गिल ने 3 मैचों में 259 रन बनाए थे। लेकिन फिर उनका बल्ला घरेलू इंग्लैंड सीरीज में कुछ खास नहीं कर सका और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी वह कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन अब कानपुर टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा ने पुष्टि कर दी है कि Shubman Gill प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। पुजारा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा,
'इस स्तर पर प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं कर सकते। लेकिन देखिए,वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और निश्चित रूप से वह टीम का हिस्सा होंगे। आप जानते हैं कि उन्हें ज्यादा ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ सालों से वो अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, जब से उन्होंने डेब्यू किया है। ये दुर्भाग्यपूर्ण था कि वह इंग्लैंड से चूक गए, लेकिन वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मुझे नहीं लगता कि व्यक्तिगत रूप से मुझे उन्हें बहुत कुछ बताने की आवश्यकता होगी।'
किस स्थान पर खेलेंगे ये नहीं पता
शुभमन गिल एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह मध्य क्रम की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। अब रोहित शर्मा व विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उन्हें किस स्थान पर मौका मिलेगा इस पर पुजारा ने स्थिति साफ नहीं की। उन्होंने कहा,
'राहुल भाई हैं, वह सबसे अच्छा मार्गदर्शन देंगे। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा। मैं यह नहीं बता सकता कि वह किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन वह अच्छी तरह से तैयार है और मुझे यकीन है कि वह इस सीरीज को लेकर उत्साहित हैं।'