Border Gavaskar Trophy: पुणे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) पर हार का खतरा मंडरा रहा है। मेहमान टीम इस मुकाबले में टीम इंडिया से थोड़ा आगे है। पुणे में मिली हार भारत के विजयरथ को रोक देगी। 2012 के बाद से भारतीय टीम को अपने घर में हार नहीं मिली है। इस दौरान भारत 12 सालों में 18 सीरीज जीत चुका है। इसी बीच बीसीसीआई की ओर से आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर चुका है। जिसमें एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है जो भारत के लिए अपने दम पर मैच जिता सकता है।
यह भी पढ़ेंः Yashasvi Jaiswal ने टेस्ट क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान, सचिन-विराट भी आज तक नहीं कर पाए ऐसा
Cheteshwar Pujara की होगी टीम में एंट्री
टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले एक साल से टीम से बाहर हैं। उनके बाद अभी तक टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी खेल पाने में कामयाब नहीं हुआ है। ऐसे में फैंस चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट में शामिल करने की मांग करने लगे थे। भारत को इसी साल के अंत में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। ऐसे में पुजारा जैसे बल्लेबाज का टीम में होना महत्त्वपूर्ण था।
फॉर्म में लौट चुके हैं Cheteshwar Pujara
ऑउट ऑफ फॉर्म होने के चलते चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए थे। रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पुजारा ने दोहरा शतक जड़ा। उनकी बल्लेबाजी में वही संयम और सूझबूझ देखने को मिली जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इस पारी के बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की चर्चाएं तेज हो गई थी।
Cheteshwar Pujara का टेस्ट करियर
चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 103 टेस्ट मुकाबसे खेले हैं जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 35 अर्धशतक और 19 शतक भी निकले हैं। पुजारा को आज भी भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में गिना जाता है।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली कैपिटल्स और Rishabh Pant के बीच मची तकरार, इस वजह से छोड़ रहे हैं फ्रेंचाइजी का साथ