4,4,4,4,4... चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, सीमिंग कंडीशन में खेल डाली 115 रनों की पारी
Published - 06 Jul 2025, 10:40 AM | Updated - 06 Jul 2025, 11:19 AM

Table of Contents
Cheteshwar Pujara: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया एजबेस्टन टेस्ट में जीत की ओर तेजी से बढ़ रही है. भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. मेजबान टीम इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य रखा. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड के 3 बड़े बल्लेबाज 72 रन के स्कोर पर गिरा दिए.
भारत को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है. वहीं इस बड़ी सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को नहीं चुना गया. इस बीच उनकी एक पारी ने सभी को चौंका दिया है. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में कहर बरपाते हुए 115 ठोक दिए.
Cheteshwar Pujara ने काउंटी क्रिकेट में ठोका शतक
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. उनकी कमी टीम इंडिया में साफ खलती दिख रही है. लेकिन, चयनकर्ता उन्हें वापसी का मौका देने को तैयार नहीं. मगर, उनकी एक पारी सुर्खियों में आई गई है जो उन्होंने इंग्लिश कंडीशन में काउंटी क्रिकेट में खेली थी.
यह मैच साल 2023 में डरहम और ससेक्स (Durham vs Sussex) के बीच खेला गया था. भारतीय बल्लेबाज ससेक्स की टीम का हिस्सा थे. इस मैच में पुजारी की टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. सीमिंग कंडीशन में इंग्लिश बल्लेबाजों की हवा निकल गई. लेकिन, चेतेश्वर पुजारा तो ऐसी कंडीशन में खेलेने के आदी है. उन्होंने अपनी मास्टर क्लास दिखाते 163 गेंदों में 115 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला.

ससेक्स ने पुजारा की बल्लेबाजी के दम पर 2 विकेट से जीता मैच
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने जब जब रन अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है. उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ससेक्स की टीम ने डरहम को 2 विकेट से धूल चटाई. पुजारा ने पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 35 रनों का योगदान दिया.
मैच की बात करें तो डरहम ने पहली पारी में 376 रन बनाए. ससेक्स की टीम पुजारा के शतक के दम पर 335 रन बनाने में सफल रही. दूसरी पारी में डरहम की टीम 189 रनों पर ढेर हो गई. वहीं पुजारा की कप्तानी में ससेक्स ने 232 रन बनाकर इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया.
क्या पुजारा की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी?
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 176 पारियों में 43 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. लेकिन, बड़ा सवाल यह कि क्या 37 वर्षीय पुजारा की दोबारा टीम में वापसी हो सकती है.
क्योंकि, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, उन्हें नजर किए जाने के बाद इस बात के कयास लगाए जाने शुरू हो चुके हैं. उनका करियर अब खत्म हो चुका है. पुजारा कभी इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर