ऑस्ट्रेलिया ने खिलाफ पुजारा ने किया बड़ा कारनामा, विराट को पीछे छोड़ अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड

Published - 11 Mar 2023, 06:25 PM

ऑस्ट्रेलिया ने खिलाफ पुजारा ने किया बड़ा कारनामा, विराट को पीछे छोड़ अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड

अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आखिरी मुकाबल में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके भी देखने तो मिले.हालांकि पुजारा 8 रनों से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी से एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. पुजारा ने टेस्ट प्रारूप में विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए भारतीय दिग्गज खिलाड़ी तेंदुलकर-द्रविड़ के क्लब में एंट्री कर ली है.

Cheteshwar Pujara के नाम जुड़ी यह बड़ी उपलब्धि

Cheteshwar Pujara

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंदौर में बहतरीन बैटिंग करते हुए दूसरी पारी में 59 रन बनाए थे. वहीं तीसरे मुकाबले में पुजारा ने 42 रन की पारी खेली. इस पारी के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं और वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बॉलिंग अटैक के खिलाफ रन बना पाना कि भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन तेंदुलकर, लक्ष्मण और द्रविड़ कंगारू गेंदबाजों की कुटाई करते हुए दो हजार रन बनाने का कारनामा किया था, लेकिन अब पुजारा भी इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

पुजारा ने किंग कोहली को छोड़ा पीछे

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया का बेताज बदशाह कहा जाता है. क्योंकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है. लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 हजार रन बनाने के मामले में किंग कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों में 2000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. उन्होंने इसल मामले में किंग कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि कोहली के नाम इस टीम के खिलाफ 24 मैचों में 1828 रन है. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 शतक और 5 अर्धशतक जबकि पुजारा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक और 11 अर्धशतक है.

यह भी पढ़े: गिल को शतक जड़ता देख केएल-ईशान को हुई जलन, ड्रेसिंग रूम में दोनों के चेहरे पर पसरा मातम, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

Virat Kohli cheteshwar pujara IND vs AUS 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर