चेतेश्वर पुजारा के सिर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, ICC के इस ऐलान के बाद हमेशा के लिए खत्म हुआ करियर
Published - 19 Jul 2023, 10:17 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)इन दिनों टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. बॉर्डर- गवास्कर ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मौका मिलने के बाद चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया था. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. हालांकि अब एक बड़ी वजह सामने आ रही है, जिससे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)की टीम में वापसी करना मुश्किल लग रहा है.
आईसीसी रैंकिंग में पिछड़े Cheteshwar Pujara
दरअसल आईसीसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाज़ी की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)29वें रैंक पर पहुंच गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ मैच से वह अपने बल्ले से फ्लॉप साबित हुए हैं. वह 612 अंक के साथ 29वें स्थान पर विराजमान हो चुके हैं. ऐसे में अब उनका टीम में वापसी करना मुश्किल लग रहा है.
घरेलू क्रिकेट में ठोका शतक
Cheteshwar Pujara का शानदार करियर
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए अहम भूमिका निभाई हैं. उन्होंने रेड गेंद क्रिकेट मे लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. आंकड़ें पर नज़र डालें तो उन्होंने 103 टेस्ट मैच में 43.61 की औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं. उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में 3 दोहरा शतक, 19 शतक और 35 अर्धशतक अपने नाम किया है. इसके अलावा 5 वनडे मैच में उन्होंने 10.02 की औसत के साथ 51 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
team india WI vs IND cheteshwar pujara