खुद के साथ हो रही ज्यादती से परेशान इस खिलाड़ी ने देश छोड़ने का लिया फैसला, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेगा क्रिकेट 

Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद भारत साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. अफ्रीका दौरे के लिए कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया तो कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी किए गए. भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी को भी अफ्रीका दौरे के लिए नज़रअंदाज़ किया गया. ये खिलाड़ी भारत के लिए 108 मैच खेल चुका है, लेकिन नज़रअंदाज़ होने के बाद अब ये विदेश मे क्रिकेट खेल सकता है.

Team India में लगातार हो रहा है नज़रअंदाज

खुद के साथ हो रही ज्यादती से परेशान इस खिलाड़ी ने देश छोड़ने का लिया फैसला, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेगा क्रिकेट 

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के स्टार टेस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा की, जिन्हें अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए नज़र अंदाज़ कर दिया गया. उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया था. अब ऐसा लग रहा है कि चयनकर्ता उन्हें भारतीय टीम में बढ़ती उम्र की वजह से मौका नहीं दे सकते हैं. ऐसे में अब चतेश्वर पुजारा भारत छोड़ इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं. वे काउंटी क्रिकेट मे कई बार हिस्सा ले चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने इस साल ससेक्स टीम की ओर से कप्तानी संभाली थी. ऐसे में वे एक बार फिर काउंटी चैंपियनशिप का हिस्सा हो सकते हैं.

विजय हज़ारे ट्रॉफी में ले रहे हैं हिस्सा

Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो वे इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने 1 दिसंबर को सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. उन्होंने अपनी टीम के लिए 55 रनों का योगदान दिया था. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली, जब टीम का कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज पर नहीं जम पा रहा था. विजय हज़ारे ट्रॉफी से पहले वे बीसीसीआई को ओर से आयोजित होने वाले लगभग हर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं.

शानदार रहा है इंटरनेशनल करियर

Cheteshwar pujara (7)

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103  टेस्ट मैच में 43.61 की औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 19 शतक के अलावा 35 अर्धशतक भी जमाया है. वहीं 5 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 10.2 की औसत के साथ 51 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: अचानक इस वजह से रद्द हुआ एशिया कप में भारत का सबसे अहम मुकाबला