चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान! अब कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी, बने परमानेंट कमेंटेटर

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने लंबे समय तक भारत की सेवा की है। लेकिन, अब उनके रिटायरमेंट की खबर आपको हैरान कर सकती है।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Cheteshwar Pujara, Team India, ind vs aus

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने लंबे समय तक भारत की सेवा की है। उनकी पहचान एक संयमित बल्लेबाज के तौर पर है। राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद उन्होंने भारतीय टीम में दीवार की तरह बल्लेबाजी की है। लेकिन अब वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। आलम यह है कि सेलेक्टर्स उन्हें भूल चुके हैं। पर्थ टेस्ट के बीच उनके संन्यास की खबर आपको चौंका सकती है। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं।

Cheteshwar Pujara ने किया संन्यास का फैसला!

चेतेश्वर पुजारा

मालूम हो कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इस बार उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ। इतना ही नहीं, वह पिछले डेढ़ साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह शुभमन गिल टीम इंडिया में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जो खुद को इस नंबर पर साबित करने में लगे हैं।

भारतीय टीम से लगातार बाहर चल रहे पुजारा अब कमेंटेटरी करने को मजबूर हो चुके हैं। जिस तरह से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है और युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए ये पूरी संभावना है कि अब वो खुद संन्यास का ऐलान कर देंगे और कमेंटेटर के तौर पर ही अपने करियर को आगे बढ़ाएंगे।

इस वजह से टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पहले भारतीय टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। लेकिन अब इस पोजिशन पर शुभमन ने कब्जा कर लिया है। यही वजह है कि चयनकर्ता अब पुजारा के बारे में विचार विमर्श नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि पुजारा का आखिरी बार भारतीय टीम में चयन जून 2023 में हुआ था।

इसके बाद से उन्हें एक भी मौका नहीं मिला है, जबकि मौजूदा समय में चयनकर्ताओं और टीम इंडिया के हेड कोच की सोच को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें भविष्य में भी मौका मिलना मुश्किल है। इसलिए संभावना है कि पुजारा जल्द ही संन्यास ले सकते हैं।

पुजारा का करियर शानदार रहा

36 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का टेस्ट करियर शानदार रहा है। पुजारा ने अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले।

ये भी पढ़िए : IND vs AUS: एडिलेड से पहले अचानक भारत आ गए ये 2 खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने 18 सदस्यीय टीम में किया बड़ा उलटफेर

team india border gavaskar trohpy ind vs aus cheteshwar pujara