Cheteshwar Pujara: भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने पिछले कुछ मैच में निराशजनक प्रदर्शन किया था. उनका बल्ला साल 2023 में बिलकुल खामोश रहा है. उन्होंने साल के शुरुआत में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. इसके अलावा उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी मौका दिया गया लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में निराश किया.
आलम ये हुआ कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया. सीरीज़ में नहीं चुने जाने के बाद अब उनका गुस्सा फूटा है. उनका मानना है कि भारत के लिए उन्हें हर बार अग्निपरिक्षा देनी पड़ती है.
मुझे हर बार अग्निपरिक्षा देनी पड़ती है- Cheteshwar Pujara
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ में न चुने जाने के बाद उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में शतक भी जड़ा था. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए भी शतक जमाया था. हालांकि वेस्टइंडीज़ सीरीज़ पर नज़रअंदाज़ किए जाने के बाद अब उनका गुस्सा फूटा है और उन्होंने टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी पर तंज कसा है. पुजारा के माताबिक भारतीय टीम में उनके कद के बराबर उन्हें सम्मान नहीं मिला है. उन्होंने कहा, “देश के लिए 103 टेस्ट मैच खेलने के बाद भी मुझे हर बार अग्निपरिक्षा देनी पड़ती है.”
साल 2023 में खामोश रहा Cheteshwar Pujara का बल्ला
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला खामोश रहा. उन्होंने पहले मैच में 7 रन, दूसरे मुकाबले में दोनों पारी मिलाकर 31 रन, तीसरे मुकबले में 60, जबकि चौथे मुकाबले में 42 रनों का योगदान दिया था. इसके अलावा उन्हेंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहली पारी में 14 रन जबकि दूसरी पारी में 27 रनों का योगदान दिया था. उन्होंने पिछली 10 पारियों में एक भी शतक अपने नाम नहीं किया है.
शानदार रहा है करियर
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अहम किरदार निभाया है. उन्होंने 103 टेस्ट मैच में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 19 शतक जबकि 35 अर्धशतक अपने नाम किया है. वहीं 5 वनडे खेलते हुए पुजारा ने 10.20 की औसत के साथ 51 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा