Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले 8 फरवरी को नई टीम का ऐलान किया सकता है. जिस पर सभी निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी होगी. क्योंकि विराट पारिवारिक व्ययस्ता के चलते शुरूआती 2 टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बन सके.
लेकिन, आखिरी 3 टेस्ट को लेकर भी किंग कोली की उपलब्धता पर संशय बना हुआ हैं. विराट दूसरे बच्चे का पिता बनने जा रहे हैं. जिसकी वजह से हो सकता हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. विराट इस सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इन दिग्गज खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
Virat Kohli इंग्लैंड सीरीज से हो सकते हैं OUT
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) को काफी मिस कर रहे हैं. उनकी वापसी की खुशखबरी के लिए फैंस टकटकी लगाए बैठे हैं. लेकिन, उनका इस सीरीज में वापसी कर पाना मुश्किल दिख रहा हैं. वह दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अनुष्का शर्मा के साथ समय बिता रहे हैं.
वह अपने परिवार को अकेले छोड़कर मैदान में नहीं आना चाहेंगे. क्योंकि BCCI ने भी क्लीयर कर दिया है परिवार को महत्व देना पहले बनता हैं. जिसके लगता हैं कि विराट की वापसी के 50-50 चांस बने हुए. हालांकि आने वाले कुछ घंटों में ही राज से पर्दा उठ जाएगा कि विराट आखिरी 3 टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं?
विराट के रिप्लेस के तौर ये 2 प्लेयर होंगे मजबूत दावेदार
विराट कोहली (Virat Kohli) किसी कारण से इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो ऐसे में चयनकर्ताओं के सामने बड़ा सवाल होगा कि वह उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किस प्लेयर को मौका दें? अजीत अगरकर के तरकस में एक बढ़कर एक तीर है जो विराट की गैरमौजूदगी में बड़ा बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में महारथ हासिल रखने वाले चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहार को विराट कोहली के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है. दोनों खिलाड़ी इन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. पुजारा ने झारखड़ के खिलाफ 243 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. जबकि विहार ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 183 रन बनाए थे. दोनों खिलाड़ी पहले भी कई मौको पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अहम किरदार निभा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: फैंस के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट में हुई केएल राहुल की वापसी, तो जडेजा पर आई बड़ी अपडेट